बिहार में इस बार शाही लीची की अच्छी पैदावार की उम्मीद है। अनुमान है कि इसकी पैदावार पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी अधिक रहेगी। इस फल को पसंद करने वालों के लिए यह शुभ खबर है। मुजफ्फरपुर स्थित राष्ट्रीय लीची शोध संस्थान (एनआरसीएल) के निदेशक विशाल नाथ ने कहा, "अनुकूल तापमान के कारण इस साल अधिक लीची पैदावार की उम्मीद है।"
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी अधिक रहने के कारण लीची की पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "अगला दो सप्ताह महत्वपूर्ण होगा।" उनके मुताबिक, मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में लीची की फसल इस बार अच्छी है। इस क्षेत्र का देश के कुल लीची उत्पादन में 62 फीसदी योगदान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें