भाजपा की जीत के लिए मोदी पांच मई को बदरी-केदार में करेंगें पूजा अर्चना
- राज्य सरकार ने सुरक्षा से खींचे हाथ ,गुजरात पुलिस के जिम्मे मोदी की सुरक्षा
देहरादून, 1 मई । भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में 300 कमल खिलाने के लिए जनता के दर पर दस्तक दे रखी है। हर्बटपुर में चुनावी सभा करने के दौरान मोदी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनका उत्तराखण्ड से वर्षाें से लगाव है और उन्होंने राज्य मेें आई दैवीय आपदा के दर्द को महसूस किया। उनका कहना था कि राज्य सरकार ने आपदा पीडि़तों व भगवान के दर तक श्रद्धालुओं को पंहुचाने का कोई काम नहीं किया। जिससे आशा है कि उन्हें बदरीनाथ-केदारनाथ की सेवा का मौका उन्हें शायद मिलने वाला है। इस रैली के बाद किसी ने यह बात सोची भी नहीं होगी कि नरेन्द्र मोदी देश में भाजपा की सरकार अस्तित्व में लाने के लिए जल्द बदरीनाथ व केदारनाथ की शरण में आ सकते है लेकिन एकाएक उनकी बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा से यह बात साफ हो गई है कि नरेन्द्र मोदी बाबा के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना के बाद देश में भाजपा की सरकार के लिए आर्शीवाद मांगेगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में एक साल पूर्व जब दैवीय आपदा आई थी तो उस समय न तो देश में कोई चुनाव चल रहा था और न ही भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधनमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था उसके बावजूद भी मोदी राज्यवासियों की पीड़ा को सहन नहीं कर पाए और वह उत्तराखण्ड की धरती पर आए और उन्होंने आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए गुजरात सरकार की ओर से मदद के लिए राहत सामग्री भिजवाई थी। उन्होंने राज्य सरकार को मदद देने के लिए आग्रह भी किया था लेकिन राज्य सरकार ने राजनैतिक नफा नुकसान को देखते हुये मोदी के इस आग्रह को ठुकरा दिया था। राजधानी मेें कुछ समय पूर्व हुई मोदी की शंखनाद रैली में उन्होंने साफ कहा था कि वह जानते है कि आपदा में बर्बाद होने वाले पीडि़तों को कितने कष्ट झेलने पड़ते है। वहीं उन्होंने चंद दिन पूर्व हर्बटपुर में हुई चुनावी रैली में हुंकारते हुए कहा था कि आपदा पीडि़तों के दर्द से न तो मां-बेटे की सरकार को कोई लेना देना है और न ही उत्तराखण्ड की सरकार का उससे कोई वास्ता है। उन्हांेने साफ कहा था कि उत्तराखण्ड से पुराना लगाव है और वह इस राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते हंै। नरेन्द्र मोदी की तीन मई को पौड़ी के श्रीनगर में जनसभा होनी हैै। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता लगे हुए हैं। हालांकि इसी बीच नरेन्द्र मोदी ने पांच मई को बदरीनाथ व केदार धाम की शरण में जाने के लिए खाका तैयार किया और वह इस दिन दोनों धामों में पूजा-अर्चना कर देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में 300 कमल खिलाने के लिए बाबा की शरण में पंहुच रहे हैं। 5 मई को नरेन्द्र मोदी के बदरीनाथ व केदारनाथ में पूजा-अर्चना के कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के हाथ पैर फूल गये हंै। 5 मई को नरेन्द्र मोदी का बदरीनाथ व केदार धाम में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम काफी गोपनीय रखा गया है और इस बारे में भाजपा नेताओं तक को भी बताया नहीं गया है। आतंकियों की हिट लिस्ट में रहने वाले नरेन्द्र मोदी पांच मई को बदरीनाथ व केदार धाम भले ही जा रहे हो लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस महकमे ने दोनों धामों मंे नरेन्द्र मोदी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने से साफ इंकार कर दिया है और उनका मानना है कि राज्य में होने वाले चुनाव के चलते पुलिस फोर्स चुनाव स्थलों पर रवाना कर दी गई है। इस संबंध में जब एडीजी राम सिंह मीणा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पांच मई को मोदी बदरीनाथ व केदारधाम में आ रहे है लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस उन्हें चुनाव के चलते सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगी। इस संबंध में गुजरात पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी की सुरक्षा में इस दौरान गुजरात पुलिस ही मौजूद रहेगी।
सरकार के दावे हवा हवाई यात्रा अब भी है दुस्वारियों व जोखिम भरे
देहरादून,1 मई । उत्तराखण्ड के चार धामों तक पहुंचने के मार्ग भले ही अभी तक चलने लायक नहीं बन पाये हों लेकिन प्रदेश सरकार का दावा जरूर आपदा के बाद शुरू हो रही इस यात्रा में श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालने के लिए काफी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चारधाम यात्रा को भी चुनावी यात्रा बनाकर रख दिया है। हैरानी वाली बात यह है कि कांग्रेस को वोट के माईलेज के लिए अब भगवान का भी इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं है। देश के श्रद्धालुओं को सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं कि सरकार ने चार धाम यात्रा को पूरी तरह से सुगम बना दिया है। हालांकि सरकारी दावांे पर देश के श्रद्धालु यकीन करने को कितने तैयार है यह यात्रियों के पंजीयन से ही साफ हो गया है अभी तक केवल 31 यात्रियों ने ही यात्रा पर जाने के लिए पंजीयन करवाया है जबकि पिछले साल यह संख्या हजारों में थी। वहीं चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों ने आरटीओ विभाग से ग्रीन कार्ड लेने सहित यात्रा परमिट लेने से भी अपने हाथ वापस खींच लिए हैं। सरकार भले ही लाख दावा करती रहे कि उन्होंने चारधाम यात्रा की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन इस यात्रा मार्ग के खास्ता हालात ऐसे हैं जिस पर न बच्चा, न बूढ़ा और न महिलाएं चल पाएंगी। क्योंकि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक उबड़ खाबड़ रास्ते, कई किलोमीटर पैदल यात्रा व ग्लेशियरों के बीच से होकर केदारनाथ मार्ग पंहुचना श्रद्धालुओं के लिए किसी जोखिम से कम नहीं होगा। वहीं चार धाम यात्रा मार्ग की व्यवस्था पर भाजपा के सांसद प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खण्डूरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चारधाम यात्रा का रास्ता बेहद जोखिम भरा है और इस मार्ग पर आरामदेय यात्रा कराने का प्रदेश सरकार का दावा सिर्फ झूठ का पुलिंदा है तथा इस यात्रा मार्ग में सरकार की हठधर्मी से कोई हादसा हो गया तो एक बार फिर उत्तराखण्ड पर एक बड़ा दाग लग जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद राहुल गांधी के सामने वादा किया था कि वह समय पर चारधाम यात्रा शुरू करा देंगे। राहुल से किए गए वादे को पूरा करने के लिए हरीश रावत ने रात-दिन एक कर रखा है। हालांकि अब दो दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है तो सरकार के निज़ाम ने चारधाम यात्रा को चुनावी यात्रा बनाने के लिए पूरे देश में यह संदेश देना शुरू कर दिया है कि उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा को सहकुशल संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली है। हालांकि सरकार के निज़ाम के इन दावों की प्रदेश के कुछ अधिकारी भी गुप्त रूप से हवा निकालने में लगे हुए है। उनका मानना है कि भले ही सरकारने सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक का रास्ता गाडि़यों के चलने लायक बना दिया हो लेकिन पूर्व की भांति इस मार्ग पर ज्यादा वाहन नहीं दौड़ पाएंगे। चारधाम यात्रा मार्ग के सच को परखकर आए कुछ लोगों का साफ कहना है कि गौरीकुंड से रामबाड़ा तक का जो पैदल रास्ता पहले सात किलोमीटर का था वह अब 9 किलोमीटर का हो गया है और यह रास्ता इतना जोखिम भरा है कि उस पर महिलाएं, बच्चे व बूढ़े किसी भी कीमत पर नहीं चल पाएंगे। रास्ते की सच्चाई का खुलासा करते हुए बताया गया कि गौरी कुंड से रामबाड़ा तक का पुराना रास्ता ठीक किया गया है। हालांकि एसटीएफ ने पहाड़ से जो नया रास्ता बनाया है, वह सीधे तौर पर कठिनाईयों भरी डगर है। बताया गया कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक भगवान शंकर के दर्शन करने की इच्छा रखने वालों को 20 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना होगा और यह रास्ता पार करना श्रद्धालुओं के सामने बड़ी चुनौती होगा। कहा जा रहा है कि छोटे लिनचोली में काफी ग्लेशियर हैं और वहां से बड़े लिनचोली तक का बर्फ का रास्ता एसटीएफ के हाथों में है। जहां से बर्फ के बीच में से एसटीएफ पैदल मार्ग बनाने में लगी हुई है। जानकारों का कहना है कि बड़े लिनचैली से केदारनाथ तक ढाई किलोमीटर मार्ग में बर्फ को काटकर केदारनाथ तक का रास्ता बनाया गया है। असली चढ़ाई रामबाड़ा से केदारनाथ तक है जो काफी खतरनाक हो चुकी है। हैरानी वाली बात यह है कि केदारनाथ धाम में पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं है। वहीं भारी बर्फबारी से वहां के तापमान में भी काफी गिरावट है। ऐसे में श्रद्धालु एक बार फिर कैसे जान हथेली पर रखकर मुश्किलों भरे रास्तों पर चलकर केदारनाथ मंदिर पंहुचने की हिम्मत दिखा पाएगा। सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार जब केदारनाथ धाम में हर तरफ बर्फ ही बर्फ है और वहां तक पंहुचने का रास्ता मुश्किलों भरा है तो आखिरकार सरकार को ऐसी कौन सी हठ लग गई कि वह समय पर ही चारधाम यात्रा कराकर देश के लोगांे के साथ छल करने से भी पीछे नहीं हटना चाह रही है। यही हाल बदरीनाथ मार्ग का भी है जो लामबगड़ से बेनाकुली तक बहुत ही खराब है और अलकनन्दा नदी के साथ -साथ बना है और पहाड़ी से मलवा आने के कारण दिन में कई बार बंद हो जाता है। राज्य में इस बात को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है कि यह यात्रा बर्फ पिघलने के बाद भीहो सकती थी जिस पर करोड़ों रूपये का खर्च भी नहीं आता लेकिन सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां देश में सेंकने के लिए मनमाने तौर पर चारधाम यात्रा को समय शुरू कराकर अपने आपको सूरमा साबित करने में जुटी हुई है।
रेल में आकर मोदी करेंगे बद्री-केदार के दर्शन: महाराज
देहरादून,1 मई (निस)। पहाड़ की जनता का सपना शीघ्र ही साकार होगा। जैसे ही नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण शुरू होगा और मोदी व स्वयं रेल में बैठकर बद्री-केदार के दर्शन करेंगे। देश की जनता श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करतेहुए गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि सम्पूर्ण देश में मोदी की लहर चल रही है और उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत होगी। उन्होंने गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भुवन चन्द्र खण्डूड़ी को ईमानदार एवं चरित्रवान बताते हुए कहा कि श्री खण्डूड़ी ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए जो कार्य किये आज भी उन्हें पूरा देश यादकरता है और उनकी जीत मंे संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस में हुए भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद से तंग आकर कांग्रेस को छोड़ने का निर्णय लिया गया। उत्तरा खण्ड के समग्र विकास के लिए एक व्यापक वीजन की आवश्यकता है, जिसका ब्लू प्रिंट उनके मन में है। बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्वलंत है, जिसके कारण पलायन निरंतर बढ़ रहा है, जिसे रोका जाना नितांत जरूरी है। उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक स्थलों के विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। केन्द्र में भाजपा सरकार बनते ही अमल किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़़वाल सांसद सतपाल महाराज का जोरदार स्वागत किया और गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि विनोद खन्ना एवं कांग्रेस जिला प्रवक्ता सतेन्द्र बत्र्वाल, उक्रांद जिला कोषाध्यक्ष सुभाष मोंगा ने दल से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने कांग्रेस व उक्रांद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भरत सिंह चैधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जोरदार अमला करते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग की भोली-भाली जनता से छल, छदम कर समर्थन हासिल कर जनादेश का कई बार अपमान किया, जिसका हिसाब चुकता करने का वक्त आ गया है। इस अवसर पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, नगराध्यक्ष देशराज डुडेजा, डाॅ आनंद सिंह बोंहरा, रामलाल चैधरी, शंकर बगवाड़ी, सरस्वती त्रिवेदी, विक्रम पटवाल, महावीर पंवार, देव प्रकाश जमलोकी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चेक पोस्टों पर चैंकिग अभियान के दौरान पकड़ी लाखों की रकम
देहरादून,1 मई(निस)। रिटर्निग आफिसर टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र/जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2014 हेतु गठित स्टेटिक निगरानी टीमो एवं उड़न दस्तांे द्वारा जनपद के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के चेक पोस्टों पर चैंकिग अभियान के दौरान 60 लाख 22 हजार 655 रू. की धनराशि बरामद एवं जब्त की गई है, जिसमें स्टेटिक टीम द्वारा 44 लाख 15 हजार 255 रू. तथा उड़न दस्ते द्वारा 16 लाख 7 हजार 400 सौ रू. की धनराशि जब्त की गई है।उन्हांेने अवगत कराया है कि विधान सभा क्षेत्र विकासनगर के अन्तर्गत उड़न दस्ते द्वारा 13 लाख 7 हजार 400 रू. की धनराशि पकडी गई है तथा विधान सभा धर्मपुर के अन्तर्गत स्टेटिक टीम द्वारा 25 लाख 90 हजार तथा विधान सभा रायपुर क्षेत्र में उड़न दस्ते द्वारा 3 लाख एवं विधान सभा राजपुर क्षेत्र में स्टेटिक टीम द्वारा 5 लाख 50 हजार तथा विधान सभा देहरादून कैण्ट क्षेत्र में स्टेटिक टीम द्वारा 6 लाख 25 हजार 255 रू. की धनराशि तथा विधान सभा क्षेत्र डोईवाला में स्टेटिक टीम द्वारा 6 लाख 50 हजार रू. की धनराशि बरामद एवंज ब्त की गई है।उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 18 लाख रू. की धनराशि आयकर विभाग को अवमुक्त की गई है तथा 11 लाख 75 हजार 255 रूत्र की धनराशि सम्बन्धित को अवमुक्त की गई है तथा 30 लाख 47 हजार 400 रू. की धनराशी कोषागार में जमा की गई है।
चार मई को सोनिया की होगी ऐतिहासिक रैलीः ब्रह्मचारी
देहरादून,1 मई(निस)। कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं भारत साधू समाज अध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि चार मई को हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया।जय राम आश्रम अध्यक्ष महाराज ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा मोदी के झूठे प्रचार से जनता को जिस तरह गुमराह करने का काम कर रही है। जनता उनके इस छल कपट से वाकिफ हो चुकी हे। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी दलित व मुस्लिम हितेषी हैं और नौजवान युवकों को साथ लेकर चलते हैं। आज कांग्रेस उत्तराखण्ड में जिस शिखर पर खडी है ऐसा लगता है कि कांग्रेस की पांचों सीटें कांग्रेस की झोली में आयेंगी। कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि दलित व मुस्लिम वर्ग के सभी लोग एक तरफा कांग्रेस के साथ आ रहे हैं। वहीं उन्होंने सैकडों कांग्रेसी युवा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को वोट देने के लिएजागरूक किया। भारत साधू समाज के अध्यक्ष महाराज ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने बताया कि चार मई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में एक चुनावी जनसभा सम्बोधित करेगी जिसके लिए सभी कांग्रेसी एकजुट होकर अपनी-अपनी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। आज कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता गुटबाजी से हटकर एक मंच पर आ खडे हुए हैं।
जय केदार के उदघोषों के साथ बाबा केदार की डोली केदारधाम के लिए रवाना
- देश-विदेश और स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
रुद्र्रप्रयाग, 1 मई (निस)। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से विद्वान आचार्यों के वैदिक मात्रोच्चारणों, श्रद्धालुओं की जयकारों, स्थानीय वाद्य यंत्रों एवं पांच सिख रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ केदार धाम के लिए रवाना हो गई है। डोली के धाम रवाना होने पर देश-विदेश व स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना रहा। बाबा केदार की डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। बृहस्पतिवार को डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी। बुधवार को वेदपाठियों ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में छह से सात बजे तक वेदपाठ किया और सात से नौ बजे तक हवन, आरती सहित विभिन्न पूजाएं संपंन की गई। ठीक नौ बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह से मंदिर परिसर मंे लाया गया, जहां मूर्ति को चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान किया गया। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली को अनेक प्रकार के पुष्पों से सजाया गया और डोली की आरती उतारी गई। नौ बजकर चालीस मिनट पर बाबा केदार की डोली व साथ चल रहे देवी-देवताआंे के निशाणों ने शीतकालीन गददीस्थल की एक परिक्रमा कर धाम के लिए प्रस्थान किया। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से सम्पूर्ण भूभाग गुंजायमान हो उठा। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली जैबरी, विद्यापीठ, भैंसारी होते हुए गुप्तकाशी पहुंची। जहां पर श्रद्धालु एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। ऊखीमठ में भी डोली विदाई के समय विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं व श्रद्धालुओं ने डोली को विदाई दी। दोपहर लगभग एक बजे डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रथम रात्रि प्रवास के लिए पहुंची। इस मौके पर केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी रावल भीमा शंकर लिंग ने केदारनाथ के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग को केदारनाथ में छह माह पूजा-अर्चना का संकल्प टोपी पहनाकर दिया। संकल्प के अनुसार केदारनाथ के प्रधान पुजारी को छह माह की अवधि में किसी भी नदी व पहाड़ी को पार करना वंचित माना जाता है। इसी परंपरा के तहत रावल ने प्रधान पुजारी को संकल्प दिया। जबकि दिल्ली निवासी राकेश जौहर, गीता सोनी, रीनू मेहरा, राजीव दुआ ने भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के लिए साज-सज्जा व पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होने पर ऊखीमठ व गुप्तकाशी में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। ऊखीमठ में पांच सिख रेजीमेंट की बैंड धुनों पर कई विदेशी श्रद्धालु नाचने को मजबूर हुए। जबकि ऊखीमठ से गुप्तकाशी पैदल मार्ग जय केदार, जय शंकर के उदघोषों से गुंजायमान रहा। पांच सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार निशस्त्र सिंह के नेतृत्व में चैदह सदस्यीय बैंड पार्टी बाबा केदार की डोली की अगुवाई कर रही है।
गौंडार गांव के ग्रामीण करेंगे लोस चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रुद्र्रप्रयाग, 1 मई (निस)। विकासखण्ड ऊखीमठ की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आगामी सात मई को संपंन होने वाले लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व भी ग्रामीण 2012 में विधानसभा व 2013 में कालीमठ वार्ड पर हुए जिला पंचायत के उप चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। जिलाधिकारी डाॅ राघव लंगर को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गौंडार गांव विकासखण्ड ऊखीमठ का सीमांत गांव व मदमहेश्वर यात्रा का अहम पड़ाव है और गौंडार गांव में आज भी यातायात, उच्च शिक्षा, विद्युत, दूर संचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तीर्थ यात्री व सैलानी द्वितीय केदार मदमहेश्वर, पांडवसेरा व नंदीकुंड के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण यात्री एवं सैलानी एक दिन में ही यहां से चले जाते हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों की आर्थिकी डगमगा जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नौनिहालांे को आठवीं की शिक्षा के बाद छह किमी रांसी या फिर 12 किमी दूर राउलैंक संपर्क करना पड़ता है। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन रांसी-तलसारी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। पूर्व में तल्लकालीन जिलाधिकारी दिलीप जावलकर के मदमहेश्वर घाटी भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक अधर में लटके मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ज्ञापन में भगत सिंह पंवार, वीरेन्द्र पंवार, आलम सिंह, विमला देवी, हर्षवर्द्धन सिंह, संग्रामी देवी, गीता देवी, वीना देवी, लक्ष्मी देवी, विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह सहित कई ग्रमीणों के हस्ताक्षर मौजूद थे।
भाजपा ने साधा मनमोहन पर निशाना,कहा जनता की अदालत से गायब है असली गुनहगार
देहरादून,01 मई,(निस)। भाजपा ने प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनन्त कुमार ने गुरूवार को यहां डा. मनमोहन सिंह को 10 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार का असली गुनहगार बताते हुए उन्हें जनता की अदालत से गायब होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा कि देश पर 10 सालों तक कुशासन और भ्रष्टाचार थोपने के असली अपराधी प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जनता की अदालत में आना चाहिए। अनन्त कुमार गुरूवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला किया और कहा कि देश पर डा. मनमोहन जैसे प्रधानमंत्री को थोपने की अपराधी सोनिया गांधी है भाजपा उनसे पूछना चाहती कि आखिर क्यों वह प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जनता की अदालत में नहीं ला रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय नरेन्द्र मोदी की लहर है और इसी के चलते अब तक हुए मतदान में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रणछोड़ पार्टी है और उसका नेतृत्व हताशा के दौर से गुजर रहा है व परिणाम से पहले ही अपनी हार मान चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा नेतृत्व इस समय सिर्फ अमेठी और रायबरेली में अपनी इज्जत बचाने के लिए जुटा हुआ है। उन्होंने देश के कई राज्यों की सीटों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां 2009 के चुनावों में कांग्रेस की अच्छी सीटें आई थी वहां इस बार वह शून्य को छूने जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा को आंध्र प्रदेश,राजस्थान,केरल,तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में अच्छी सफलता मिलेगी और कांग्रेस पूरे देश में दहाई के आकड़े यानी 99 से भी कम पर सिमट जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड पर बोलते हुए कहा कि इस पहाड़ी राज्य को कांग्रेस का कुशासन भोगना पड़ा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत बराबर के दोषी है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रदेश की जनता से सरकार के स्थायित्व के नाम पर वोट मांग रहे है जबकि इस राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के लिए सबसे ज्यादा वहीं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी और विजय बहुगुणा की सरकार को हरीश रावत ने ही अस्थिर किया था। उन्होंने आपदा एवं राहत मामले में राज्य सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया और कहा कि आपदा पर देश का गृहमंत्रालय,कृषि मंत्रालय और जलसंसाधन मंत्रालय मिल कर काम करता है लेकिन हरीश रावत जलसंसाधन मंत्री रहते इस दिशा में कितना काम किए यह देश की जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि 16 जून 2013 को आई आपदा के बारे में मौसम विभाग ने 13 जून को ही चेतावनी दे दी थी तो फिर क्यों नहीं बहुगुणा सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने 800 करोड़ रूपये की राहत देने की बात कही थी लेकिन मुझे विश्वास है कि एक भी रूपया नहीं आया होगा। भाजपा नेता ने कहा कि आपदा के लिए जितना विजय बहुगुणा दोषी है उतने ही हरीश रावत भी गुनहगार है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी लेकिन नरेन्द्र भाई के कुशल नेतृत्व में छह महीने में ही राहत कार्य संपन्न कर लिया गया था जबकि डेढ़ साल के अन्दर जितने भी प्रभावित थे सबका पुनर्वास कर दिया गया था। गुजरात सरकार के उस कार्य से पूरा विश्व प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में सुशासन और विकास के साथ सुरक्षा का भी मुद्दा उठाएगी। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की जिस तरह से कांग्रेस सरकार द्वारा उपेक्षा की गई उससे देश की सीमाएं भी असुरक्षित हुई है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हिमालयी राज्यों के लिए अलग से नीति और योजनाए बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा उत्तराखंड को दिया गया विशेष आर्थिक पैकेज क्यों समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का कुटिल कारक बताया। उन्होंने प्रदेश की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा को वोट देकर केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने में मदद करे।
कंग्रेस का भाजपा शासन के 419 घोटालों की सूची के साथ पलटवार
देहरादून 01 मई (निस)। कांग्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में भाजपा शासन के 419 घोटालों की सूची के साथ पलटवार किया है। उन्होने मीडिया को 419 घोटालों की सूची जारी करते हुए बताया कि 2011 में इन घोटालों की सूची को लेकर भाजपा में अभी-अभी शमिल हुए एक नेता का नाम लेते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की माॅग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला था, उस समय उपरोक्त नेता प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस नेताओं के साथ शमिल थें, 419 घोटालों को चिंन्हित करने में उनका भी योगदान रहा है, अब वे भाजपा के साथ है व घोटालों की गिनती करने में भाजपा की सहायता कर सकते है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने दो-दो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में ही बदले है, स्वंय भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्री एक दूसरे को देश की भ्रष्टतम सरकार का मुखिया कहते रहे है। इससे कांग्रेस के द्वारा लगाये गए 419 घोटालों की पुष्टि होती है। 419 घोटालों की सूची आज पत्रकारों को जारी करते हुए उन्होने कहा कि कई विभागों में तो स्वंय भाजपा के मंत्रियों ने अपनी सरकार में हुई घोटालों की बात स्वीकार की है, कांग्रेस प्रवक्ता ने इन घोटालों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी को इसकी सूची भेजी गई थी। प्रमुख घोटालों की सूची इस प्रकार है, मुख्यमंत्री आवास निर्माण घोटाला, श्रीनगर मैडिकल कालेज उपकरण खरीद घोटाला, अलकनन्दा हाइड्रो प्रोजेक्ट की ऊचाई बढाने का घोटाला, पराग दूग्ध भूमि घोटाला, भू- उपयोग परिवर्तन घोटाला, सीमेन्ट फैक्टरी रुड़की एसबैट्स्स सीमेन्ट प्राॅडक्टस बनाने वाली फैक्ट्री घोटाला, ए0ड़ी0बी0 की विभिन्न योजनाओं का घोटाला, जौलीग्रान्ट (भानियावाला) से रायपुर रोड़ तक फास्ट ट्रेक रोड़ निर्माण घोटाला, लच्छीवाला फलाई ओवर निर्माण एवं टेन्डर आवंटन घोटाला, नई दिल्ली में बन रहे उत्तराखण्ड निवास निर्माण एवं टेन्डर आवटन घोटाला, जलागम घोटाला, कृषि विभाग का घोटाला, गोपेश्वर में लाॅ कालेज निर्माण एवं फर्नीचर घोटाला, मंसूरी-चम्बा फल पट्टी शेष बचें पट्टो का आंवटन प्रक्रिया घोटाला, मनरेगा घोटाला, एन0एच0आर0एम की विभिन्न योजनाओं का घोटाला, मनेरी भाली फेस-2 का खनन एवं सफाई घोटाला, अल्मोडा मेडिकल कालेज की ड़ी0पी0आर0 घोटाला, जड़ी-बूटी घोटाला (किसानों का शोषण एवं अपने नजदकियों का फाइदा) कैप (सेन्टर एरोमेट्रिकं प्लांट), फौरेस्ट भूमि आवटन घोटाला, कुम्भ मेला के अन्र्तगत लगभग 60 घोटाले, स्ट्रडिया भू-उपयोग परिवर्तन घोटाला, 56 जल विद्युत परियोजना आवटन घोटाला, ऊर्जा निगम घोटाला, 13 जिलों में दवा खरीद एवं उपकरण खरीद घोटाला, तराई बीज निगम के विभिन्न घोटाले, जे0एन0यू0आर0एम0 के अन्र्तगत संचालित विभिन्न योजनाओं के घोटाले, उद्यान विश्वविद्यालय निर्माण घोटाला, सैफ गैम्स घोटाला, तकनीकि विश्वविद्यालय निर्माण एवं टेन्डर आवंटन घोटाला, पर्यटन की विभिन्न योजनाओं के घोटाले, गढ़वाल मंण्डल विकास निगम में नियुक्तियाॅ घोटाला, कुमाॅऊ मंण्डल विकास निगम के विभिन्न घोटाले, शिक्षा विभाग एल.टी एवं प्रवक्ता नियुक्ति घोटाला, रमसा के अन्र्तगत कम्प्यूटर खरीद (आई0टी0आई) घोटाला, स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियाॅ घोटाला, विद्यायक निधि घोटाला, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आवंटन घोटाला, विभिन्न जिलों के आपदा राहत कोष घोटाला, दून अस्पताल एम0आर0आई0सेन्टर (78 लाख) आवंटन घोटाला, स्थानान्तरण घोटाला शिक्षा विभाग, सरकारी भूमि आवंटन घोटाला अपने चहेतों को एवं अपने पार्टी के लोगों कोे जमीन आवंटन घोटाला, पेयजल घोटाला, पुलिस विभाग में उपकरण खरीद घोटाला, मुख्यमंत्री के सचिव के विभिन्न घोटाले, सिचाई विभाग के विभिन्न परियोजनाओं घोटाले, लघु सिचांई के विभिन्न घोटाले, देहरादून का मास्टर प्लान घोटाला, वैकल्पिक ऊर्जा के विभिन्न घोटाले, भाजपा मुख्यालय मे लाखों रुपये की चोरी का घोटाला, राजधानी निर्माण घोटाला, गैस पाईप लाईन घोटाला, अदरक बीज खरीद घोटाला, लहसुन बीज खरीद घोटाला, ढैंचा बीज खरीद घोटाला, आई0टी0आई0 अनुदेशक भर्ती घोटाला, 6 करोड़ रुपये का बोरा खाद्य आपूर्ति विभाग में खरीद घोटाला, आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय की जमीन घोटाला, 206 पेयजल योजनाओं का घोटाला, इंदिरा आवास घोटाला, वृद्धावस्था पेंशन आवंटन घोटाला, छात्रवृति आवटंन घोटाला, राजीव गांधी गा्रमीण विद्युतीकरण घोटाला, बाल विकास में मिड-डे-मील सहित आदि विभिन्न घोटाले, माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में एच0जे0एस0 भर्ती घोटला।
राहुल की चुनावी जनसभा, कांग्रेसियों में नए जोश का संचार
काशीपुर/ देहरादून 01 मई (निस)। कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यहां हुई चुनावी जनसभा कांग्रेसियों में नए जोश का संचार कर गई है। रैली के चलते हुई थकान के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह कतई कम नहीं हुआ उन्होंने थकान के बावजूद शहर में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. सिंह बाबा के लिए वोट मांगे। इधर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मुकेश मेहरोत्रा ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के. सी. सिंह बाबा के चुनावी समर को पूर्णतः सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से तन्मयता के साथ चुनाव प्रचार में जुटने का आहवान किया। यहां सम्पन्न एक बैठक में कार्यकर्ताओं में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच सरकार द्वारा किये गए विकास कार्याे को अधिकाधिक पहुंचाये तथा कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. सिंह बाबा की बेदाग, ईमानदार एवं विकास प्रिय छवि को जनता के सम्मुख रखते हुए यह बताने में कोई कसर न छोड़ें कि भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार रखा है जबकि बाबा स्थानीय प्रत्याशी हैं तथा दो बार सांसद रहते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। कांग्रेस नगराध्यक्ष ब्रहमा सिंह पाल ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में जुटी भारी भीड़ के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की जीत सुनिश्चत होती दिख रही है। बैठक में बूथ कमेटियों के सबंध में भी विचार विमर्श कर चुनावी रणनीति तैयार की गई। बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक सक्सैना, विमल गुडिय़ा, पूर्व सभासद अजय शर्मा एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, सुशील मेहरोत्रा, धीरेन्द्र प्रताप, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अमित शर्मा राजू, इल्यास माहिगीर, अरूण चैहान, जितेन्द्र सरस्वती, नरेन्द्र चैहान, मुकेश अग्रवाल, अशोक जुनेजा, अब्दुल कादिर होण्डा, राशिद फारूखी, जफर मुन्ना, विकल्प गुडिय़ा, प्रभाकर शर्मा उधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जनसम्पर्क अभियान के दौरान जनता को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यहां रामलीला ग्राउंड में सम्पन्न जनसभा में दिये गये वक्तव्य से अवगत कराया तथा कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह बाबा को वोट देने की अपील की। इस दौरान सुरेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, सुशील मेहरोत्रा, जय सिंह गौतम, सत्यवीर शर्मा, राजा श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण, डोभाल, जसवीर सिंह, रमेश पाल, डा. रमेश कश्यप, अरूण चैहान, ओमपाल चैहान, आबिद अली, मान सुरेन्द्र सिंह, अभिषेक ठाकुर, इन्तजार मलिक आदि मौजूद थे। महिला कांग्रेस नेत्रियों ने भी विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी बाबा का प्रचार कर वोट मांगे। इस दौरान मणिमाला सिंह, कामाक्षी सिंह, वीना मेहरोत्रा, पूनम जोशी, अनीता बजाज, रोशनी बेगम व अलका पाल आदि कांग्रेस नेत्रियां मुख्य थी।
भाजपा ने साधा मनमोहन पर निशाना,कहा जनता की अदालत से गायब है असली गुनहगार
देहरादून,01 मई,(निस)। भाजपा ने प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनन्त कुमार ने गुरूवार को यहां डा. मनमोहन सिंह को 10 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार का असली गुनहगार बताते हुए उन्हें जनता की अदालत से गायब होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा कि देश पर 10 सालों तक कुशासन और भ्रष्टाचार थोपने के असली अपराधी प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जनता की अदालत में आना चाहिए। अनन्त कुमार गुरूवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला किया और कहा कि देश पर डा. मनमोहन जैसे प्रधानमंत्री को थोपने की अपराधी सोनिया गांधी है भाजपा उनसे पूछना चाहती कि आखिर क्यों वह प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जनता की अदालत में नहीं ला रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय नरेन्द्र मोदी की लहर है और इसी के चलते अब तक हुए मतदान में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रणछोड़ पार्टी है और उसका नेतृत्व हताशा के दौर से गुजर रहा है व परिणाम से पहले ही अपनी हार मान चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा नेतृत्व इस समय सिर्फ अमेठी और रायबरेली में अपनी इज्जत बचाने के लिए जुटा हुआ है। उन्होंने देश के कई राज्यों की सीटों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां 2009 के चुनावों में कांग्रेस की अच्छी सीटें आई थी वहां इस बार वह शून्य को छूने जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा को आंध्र प्रदेश,राजस्थान,केरल,तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में अच्छी सफलता मिलेगी और कांग्रेस पूरे देश में दहाई के आकड़े यानी 99 से भी कम पर सिमट जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड पर बोलते हुए कहा कि इस पहाड़ी राज्य को कांग्रेस का कुशासन भोगना पड़ा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत बराबर के दोषी है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रदेश की जनता से सरकार के स्थायित्व के नाम पर वोट मांग रहे है जबकि इस राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के लिए सबसे ज्यादा वहीं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी और विजय बहुगुणा की सरकार को हरीश रावत ने ही अस्थिर किया था। उन्होंने आपदा एवं राहत मामले में राज्य सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया और कहा कि आपदा पर देश का गृहमंत्रालय,कृषि मंत्रालय और जलसंसाधन मंत्रालय मिल कर काम करता है लेकिन हरीश रावत जलसंसाधन मंत्री रहते इस दिशा में कितना काम किए यह देश की जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि 16 जून 2013 को आई आपदा के बारे में मौसम विभाग ने 13 जून को ही चेतावनी दे दी थी तो फिर क्यों नहीं बहुगुणा सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने 800 करोड़ रूपये की राहत देने की बात कही थी लेकिन मुझे विश्वास है कि एक भी रूपया नहीं आया होगा। भाजपा नेता ने कहा कि आपदा के लिए जितना विजय बहुगुणा दोषी है उतने ही हरीश रावत भी गुनहगार है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी बड़ी प्राकृतिक आपदा आई थी लेकिन नरेन्द्र भाई के कुशल नेतृत्व में छह महीने में ही राहत कार्य संपन्न कर लिया गया था जबकि डेढ़ साल के अन्दर जितने भी प्रभावित थे सबका पुनर्वास कर दिया गया था। गुजरात सरकार के उस कार्य से पूरा विश्व प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में सुशासन और विकास के साथ सुरक्षा का भी मुद्दा उठाएगी। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की जिस तरह से कांग्रेस सरकार द्वारा उपेक्षा की गई उससे देश की सीमाएं भी असुरक्षित हुई है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हिमालयी राज्यों के लिए अलग से नीति और योजनाए बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा उत्तराखंड को दिया गया विशेष आर्थिक पैकेज क्यों समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का कुटिल कारक बताया। उन्होंने प्रदेश की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा को वोट देकर केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने में मदद करे।
कंग्रेस का भाजपा शासन के 419 घोटालों की सूची के साथ पलटवार
देहरादून 01 मई (निस)। कांग्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में भाजपा शासन के 419 घोटालों की सूची के साथ पलटवार किया है। उन्होने मीडिया को 419 घोटालों की सूची जारी करते हुए बताया कि 2011 में इन घोटालों की सूची को लेकर भाजपा में अभी-अभी शमिल हुए एक नेता का नाम लेते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की माॅग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला था, उस समय उपरोक्त नेता प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस नेताओं के साथ शमिल थें, 419 घोटालों को चिंन्हित करने में उनका भी योगदान रहा है, अब वे भाजपा के साथ है व घोटालों की गिनती करने में भाजपा की सहायता कर सकते है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने दो-दो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में ही बदले है, स्वंय भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्री एक दूसरे को देश की भ्रष्टतम सरकार का मुखिया कहते रहे है। इससे कांग्रेस के द्वारा लगाये गए 419 घोटालों की पुष्टि होती है। 419 घोटालों की सूची आज पत्रकारों को जारी करते हुए उन्होने कहा कि कई विभागों में तो स्वंय भाजपा के मंत्रियों ने अपनी सरकार में हुई घोटालों की बात स्वीकार की है, कांग्रेस प्रवक्ता ने इन घोटालों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी को इसकी सूची भेजी गई थी। प्रमुख घोटालों की सूची इस प्रकार है, मुख्यमंत्री आवास निर्माण घोटाला, श्रीनगर मैडिकल कालेज उपकरण खरीद घोटाला, अलकनन्दा हाइड्रो प्रोजेक्ट की ऊचाई बढाने का घोटाला, पराग दूग्ध भूमि घोटाला, भू- उपयोग परिवर्तन घोटाला, सीमेन्ट फैक्टरी रुड़की एसबैट्स्स सीमेन्ट प्राॅडक्टस बनाने वाली फैक्ट्री घोटाला, ए0ड़ी0बी0 की विभिन्न योजनाओं का घोटाला, जौलीग्रान्ट (भानियावाला) से रायपुर रोड़ तक फास्ट ट्रेक रोड़ निर्माण घोटाला, लच्छीवाला फलाई ओवर निर्माण एवं टेन्डर आवंटन घोटाला, नई दिल्ली में बन रहे उत्तराखण्ड निवास निर्माण एवं टेन्डर आवटन घोटाला, जलागम घोटाला, कृषि विभाग का घोटाला, गोपेश्वर में लाॅ कालेज निर्माण एवं फर्नीचर घोटाला, मंसूरी-चम्बा फल पट्टी शेष बचें पट्टो का आंवटन प्रक्रिया घोटाला, मनरेगा घोटाला, एन0एच0आर0एम की विभिन्न योजनाओं का घोटाला, मनेरी भाली फेस-2 का खनन एवं सफाई घोटाला, अल्मोडा मेडिकल कालेज की ड़ी0पी0आर0 घोटाला, जड़ी-बूटी घोटाला (किसानों का शोषण एवं अपने नजदकियों का फाइदा) कैप (सेन्टर एरोमेट्रिकं प्लांट), फौरेस्ट भूमि आवटन घोटाला, कुम्भ मेला के अन्र्तगत लगभग 60 घोटाले, स्ट्रडिया भू-उपयोग परिवर्तन घोटाला, 56 जल विद्युत परियोजना आवटन घोटाला, ऊर्जा निगम घोटाला, 13 जिलों में दवा खरीद एवं उपकरण खरीद घोटाला, तराई बीज निगम के विभिन्न घोटाले, जे0एन0यू0आर0एम0 के अन्र्तगत संचालित विभिन्न योजनाओं के घोटाले, उद्यान विश्वविद्यालय निर्माण घोटाला, सैफ गैम्स घोटाला, तकनीकि विश्वविद्यालय निर्माण एवं टेन्डर आवंटन घोटाला, पर्यटन की विभिन्न योजनाओं के घोटाले, गढ़वाल मंण्डल विकास निगम में नियुक्तियाॅ घोटाला, कुमाॅऊ मंण्डल विकास निगम के विभिन्न घोटाले, शिक्षा विभाग एल.टी एवं प्रवक्ता नियुक्ति घोटाला, रमसा के अन्र्तगत कम्प्यूटर खरीद (आई0टी0आई) घोटाला, स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियाॅ घोटाला, विद्यायक निधि घोटाला, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष आवंटन घोटाला, विभिन्न जिलों के आपदा राहत कोष घोटाला, दून अस्पताल एम0आर0आई0सेन्टर (78 लाख) आवंटन घोटाला, स्थानान्तरण घोटाला शिक्षा विभाग, सरकारी भूमि आवंटन घोटाला अपने चहेतों को एवं अपने पार्टी के लोगों कोे जमीन आवंटन घोटाला, पेयजल घोटाला, पुलिस विभाग में उपकरण खरीद घोटाला, मुख्यमंत्री के सचिव के विभिन्न घोटाले, सिचाई विभाग के विभिन्न परियोजनाओं घोटाले, लघु सिचांई के विभिन्न घोटाले, देहरादून का मास्टर प्लान घोटाला, वैकल्पिक ऊर्जा के विभिन्न घोटाले, भाजपा मुख्यालय मे लाखों रुपये की चोरी का घोटाला, राजधानी निर्माण घोटाला, गैस पाईप लाईन घोटाला, अदरक बीज खरीद घोटाला, लहसुन बीज खरीद घोटाला, ढैंचा बीज खरीद घोटाला, आई0टी0आई0 अनुदेशक भर्ती घोटाला, 6 करोड़ रुपये का बोरा खाद्य आपूर्ति विभाग में खरीद घोटाला, आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय की जमीन घोटाला, 206 पेयजल योजनाओं का घोटाला, इंदिरा आवास घोटाला, वृद्धावस्था पेंशन आवंटन घोटाला, छात्रवृति आवटंन घोटाला, राजीव गांधी गा्रमीण विद्युतीकरण घोटाला, बाल विकास में मिड-डे-मील सहित आदि विभिन्न घोटाले, माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में एच0जे0एस0 भर्ती घोटला।
राहुल की चुनावी जनसभा, कांग्रेसियों में नए जोश का संचार
काशीपुर/ देहरादून 01 मई (निस)। कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यहां हुई चुनावी जनसभा कांग्रेसियों में नए जोश का संचार कर गई है। रैली के चलते हुई थकान के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह कतई कम नहीं हुआ उन्होंने थकान के बावजूद शहर में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. सिंह बाबा के लिए वोट मांगे। इधर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मुकेश मेहरोत्रा ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के. सी. सिंह बाबा के चुनावी समर को पूर्णतः सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से तन्मयता के साथ चुनाव प्रचार में जुटने का आहवान किया। यहां सम्पन्न एक बैठक में कार्यकर्ताओं में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच सरकार द्वारा किये गए विकास कार्याे को अधिकाधिक पहुंचाये तथा कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. सिंह बाबा की बेदाग, ईमानदार एवं विकास प्रिय छवि को जनता के सम्मुख रखते हुए यह बताने में कोई कसर न छोड़ें कि भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार रखा है जबकि बाबा स्थानीय प्रत्याशी हैं तथा दो बार सांसद रहते हुए पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। कांग्रेस नगराध्यक्ष ब्रहमा सिंह पाल ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में जुटी भारी भीड़ के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की जीत सुनिश्चत होती दिख रही है। बैठक में बूथ कमेटियों के सबंध में भी विचार विमर्श कर चुनावी रणनीति तैयार की गई। बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक सक्सैना, विमल गुडिय़ा, पूर्व सभासद अजय शर्मा एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, सुशील मेहरोत्रा, धीरेन्द्र प्रताप, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अमित शर्मा राजू, इल्यास माहिगीर, अरूण चैहान, जितेन्द्र सरस्वती, नरेन्द्र चैहान, मुकेश अग्रवाल, अशोक जुनेजा, अब्दुल कादिर होण्डा, राशिद फारूखी, जफर मुन्ना, विकल्प गुडिय़ा, प्रभाकर शर्मा उधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जनसम्पर्क अभियान के दौरान जनता को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा यहां रामलीला ग्राउंड में सम्पन्न जनसभा में दिये गये वक्तव्य से अवगत कराया तथा कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह बाबा को वोट देने की अपील की। इस दौरान सुरेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, सुशील मेहरोत्रा, जय सिंह गौतम, सत्यवीर शर्मा, राजा श्रीवास्तव, चन्द्रभूषण, डोभाल, जसवीर सिंह, रमेश पाल, डा. रमेश कश्यप, अरूण चैहान, ओमपाल चैहान, आबिद अली, मान सुरेन्द्र सिंह, अभिषेक ठाकुर, इन्तजार मलिक आदि मौजूद थे। महिला कांग्रेस नेत्रियों ने भी विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी बाबा का प्रचार कर वोट मांगे। इस दौरान मणिमाला सिंह, कामाक्षी सिंह, वीना मेहरोत्रा, पूनम जोशी, अनीता बजाज, रोशनी बेगम व अलका पाल आदि कांग्रेस नेत्रियां मुख्य थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें