भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यदि वह मौजूदा लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आते हैं तो वह सर्वोच्च न्यायालय से सभी संसद सदस्यों के खिलाफ लंबित चल रहे मामलों को एक वर्ष के भीतर निपटाए जाने का आग्रह करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए यहां चुनाव प्रचार करते हुए मोदी ने राजनीति में अपराधीकरण समाप्त करने का वादा भी किया।
मोदी ने कहा, "नई सरकार का गठन होने के बाद मैं सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करूंगा कि सभी सांसदों के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई एक वर्ष के भीतर पूरी की जाए। जो निर्दोष साबित होंगे वे संसद में बने रहेंगे, जबकि दोषियों को जेल जाना होगा।" मोदी ने आगे कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों पर चल रहे मामलों का निपटारा करने के बाद राज्य विधानसभाओं के सदस्यों के मामले निपटाए जाएंगे।
मोदी ने अपने चुनावी संबोधन में वाईएसआर कांग्रेस का उल्लेख किए बगैर मोदी ने कहा कि राज्य की राजनीति में एक ऐसी पार्टी चुनाव लड़ रही है जो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी में लिप्त है। मोदी ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी का नाम लिए बगैर कहा कहा, "जेल से बाहर आने के बाद उनकी गुंडागर्दी और भी बढ़ गई है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें