राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को रामदेव को नोटिस जारी किया। रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दलितों के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसे लेकर नोटिस जारी किया गया है। रामदेव ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा था, "वे (राहुल गांधी) दलितों के घर में हनीमून और पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं।" बाद में शनिवार को उन्होंने यह कहते हुए माफी मांगी कि उनके कहे का गलत अर्थ लगा दिया गया।
आयोग ने नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। आयोग के एक सदस्य ने कहा, "उनकी टिप्पणी से दलित महिलाओं की सम्मान और भावना को ठेस पहुंचती है। यह अत्यंत निंदनीय है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें