बिहार के अररिया जिला के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की फारबिसगंज शाखा के एक कर्मचारी से अपराधियों ने शनिवार को 18़ 90 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, एलआईसी के कर्मचारी सोमनाथ मित्रा एक चपरासी के साथ अपने कार्यालय से 18़ 90 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रहे थे कि रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा सदर बाजार स्थित एक ही भवन में स्थित है।
लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है जो दो मोटरसाइकिलों से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा जिले के सभी क्षेत्रों में वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें