बिहार : आज आसमान से खुदा ने पानी बरसाया और अब 19 जून को धरती के प्रभु कृपा बरसा दें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2014

बिहार : आज आसमान से खुदा ने पानी बरसाया और अब 19 जून को धरती के प्रभु कृपा बरसा दें

monsoon bihar
दानापुर। आज उमस दूर करने के लिए भगवान पानी बरसा दिए। कल धरती के प्रभु कृपा बरसाने वाले हैं। भगवान से निवेदन है कि राजधानी में झमाझम पानी न बरसा। पानी बरसने से आवंटित जमीन के गड्डे में पानी भर जाएगा। ऐसा होने से धरती के प्रभु आवंटित जमीन की नापी नहीं लेंगे। एक बार फिर महादलितों को हाथ मलते ही रह जाना पड़ेगा। 27 फरवरी 2013 के बाद अवसर मिला कि धरती के प्रभु महादलित मुसहर समुदाय की जमीन को सीमांकन कराने के बाद मुसहरों को जमीन के स्वामीत्व देने वाले हैं। दानापुर अंचल के अंचल पदाधिकारी कुमार कुंदन लाल 19 जून को अभिमन्यु गांव में आकर जमीन का सीमांकन करवाने वाले हैं। 

पटना जिले के दानापुर अंचल के जलालपुर ग्राम में 17 महादलित मुसहर समुदाय को एकड़ 0.02 डिसमिल गैरमजरूआ मालिक की जमीन बन्दोबस्ती केस न0 13 वर्ष 1987.88 के तहत की गयी। जिला कार्यालय, पटना, राजस्व शाखा के द्वारा औपबंधिक परवाना दिया गया है। महादलित मुसहर समुदाय के लोग निर्गत परवाना के आलोक में ग्राम जलालपुर, थाना न0 22,खाता न0 149,खेसरा न0 274,291 और एराजी 0.02 डिसमिल पर जाकर कब्जा करना चाहा। जब महादलित दिन में झोपड़ी बनाकर रात में अन्य ठिकाने पर रहने गये तो जलालपुर के दबंगों ने झोपड़ी में आग लगाकर आंतक का माहौल बना दिये कि जो कोई भी इस जमीन पर रहने आएगा उसे मौत के घाट उतार देंगे। इनका अत्याचार बढ़ गया। जब कभी भी महादलित उक्त जमीन से गुजरते तो दबंग बांस लेकर खदेड़कर ही दम लेते। इससे हम लोग आज भी सहमे हैं। इसके बाद भी महादलित मालगुजारी दे रहे हैं।



अलोक कुमार 
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: