बिहार के मधुबनी जिले के लौकाही थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद कम से कम 25 लोग बीमार हो गए। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार कुसमाही गांव में विवाह समारोह के बाद सुबह नाश्ता दिया गया था, जिसे खाने के बाद अचानक 25 से ज्यादा लोगों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी पीड़ितों को लौकाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चिकित्सकों के मुताबिक यह फूड प्वाइजनिंग लगता है, सभी पीड़ित अब धीरे-धीरे सामान्य हालत में लौट रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें