पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान और खबर कबायली इलाकों में लड़ाकू विमानों से किए गए हमले में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के एजेंसी क्षेत्र के हासू खेल में हवाई हमलों में तीन और आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और इस कार्रवाई में 20 आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने कहा कि ये सभी हवाई हमले उन इलाकों में किए गए जहां नागरिक बस्ती नहीं है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने खबर एजेंसी इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के समीप स्थित दो आतंकवादी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया। यहां कार्रवाई में 10 आतंकवादी ढेर हुए। बाजवा ने कहा कि कबायली नेताओं ने उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की कार्रवाई को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
शनिवार को अपने ट्विटर संदेश में प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान के तीन प्रमुख कस्बों मीरनशाह, मीर अली और दत्ता खेल के कबायली सरदारों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि कबायलियों ने आश्वासन दिया है कि आतंकवादियों को वे अपने इलाके में फटकने की इजाजत नहीं देंगे।
पाकिस्तान की सेना ने कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर हुए आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए 'जर्ब-ए-अज्ब' अभियान छेड़ दिया। सेना ने तालिबान एवं अन्य आतंकवादियों के खिलाफ अपने इस अभियान में सैनिकों, टैंकों और जेट विमानों को तैनात किया है। अभियान शुरू होने के बाद से अभी तक करीब 35 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और उनके कई ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें