बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाघाट रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को एक मालगाड़ी व वैगन आर कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। मझौलिया के थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि बेतिया और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच राजाघाट मानव रहित क्रॉसिंग से एक बैगन आर गुजर रही थी, तभी तेज गति से एक मालगाड़ी भी आ गई। मालगाड़ी के टक्कर से वैगन आर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है तथा रेल पुलिस और रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें