अच्युतानंदन ने माकपा के केरल नेतृत्व पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जून 2014

अच्युतानंदन ने माकपा के केरल नेतृत्व पर साधा निशाना


Achuthanandan
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कद्दावर नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने रविवार को दिल्ली में हुई शीर्ष स्तर की बैठक में पार्टी की केरल इकाई के नेतत्व की कड़ी आलोचना की। लोकसभा चुनाव पार्टी के लचर प्रदर्शन को लेकर उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग भी की। अच्युतानंदन के करीबी विश्वस्त सूत्रों ने खुलासा किया है कि पार्टी के प्रदेश सचिव निपारायी विजयन के साथ लंबे समय से खटपट पालने वाले कद्दावर नेता ने प्रदेश सचिव और उनकी टीम को चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार ठहराया।

उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व केरल के लोगों की नब्ज पकरने में भी विफल रहा क्योंकि टी.पी. चंद्रशेखरन हत्या मामले में कुल मिलाकर व्यवहार अनुचित रहा क्योंकि इस मामले में पार्टी के कुछ और आरोपी सदस्यों को बाहर किया जाना बाकी है। ओमन चांडी नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार के 20 में से 12 सीटें जीत लेने पर हैरत नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: