केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की है. गडकरी ने कहा कि आडवाणी के कद को देखते हुए यह पद उचित है. भूतल परिवहन मंत्री ने कहा, 'आडवाणी जी डिप्टी पीएम रह चुके हैं, ऐसे में उन्हें लोकसभा स्पीकर बनाया जाना ठीक नहीं होता. आडवाणी जी देश के राष्ट्रपति पद के काबिल हैं.'
गडकरी ने कहा, 'हम सभी आडवाणी जी का सम्मान करते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें उनके कद के मुताबिक पद दिया जाए.' पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी 75 साल से ऊपर के नेताओं को सरकार में शामिल नहीं करेगी. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को मंत्री नहीं बनाने का फैसला किया था, इस वजह से आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें