अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू हो रही है. श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यात्रा उत्तरी कश्मीर में बालताल मार्ग से शुरू होगी, जबकि दक्षिण में पहलगाम मार्ग से तीर्थयात्रियों की यात्रा पर फैसला अगले सप्ताह होगा.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. गुप्ता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, "वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून को तय बालताल मार्ग से शुरू होगी, जबकि पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू करने पर अंतिम निर्णय 23 जून को लिया जाएगा. पवित्र गुफा के इलाके में करीब छह फुट बर्फ जमी है. इसी तरह शेषनाग में चार फुट गहरी, महागुण की चोटी पर सात फुट गहरी और पहलगाम मार्ग पर संगम पड़ाव केंद्रों पर चार फुट गहरी बर्फ जमी है."
उन्होंने बताया, "दोनों मार्गो पर सड़क मरम्मतीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन पहलगाम मार्ग पर भारी बर्फ होने की वजह से राज्यपाल एन.एन. वोहरा (एसएएसबी के अध्यक्ष भी) ने निर्देश दिया है कि मैं 21 और 22 जून को दोनों तरफ के मार्गो का दौरा करूं." गुप्ता ने बताया कि इस साल दोनों मार्गो की यात्रा के लिए करीब 1,93,000 तीर्थयात्री पंजीकृत किए गए हैं. 10 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर्व के साथ अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें