मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन फीफा विश्व कप से बाहर हो गया है। बुधवार को ग्रुप-बी के खेले गए एक मुकाबले में चिली ने स्पेन को 0-2 से हराया। इसके साथ ही स्पेन विश्व कप इतिहास का ऐसा पहला डिफेंडिंग चैम्पियन बन गया जो अगले टूर्नामेंट में पहले दोनों ही मैच हार गया हो। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पिछले विश्व कप में उस समय का चैम्पियन इटली भी ग्रुप वर्ग से बाहर हुआ था। दूसरी ओर चिली ने इस जीत के साथ ही नॉकआउट में जगह बना ली है। ग्रुप-बी से नीदरलैंड्स ने भी नॉकआउट में क्वालीफाई कर लिया है।
खेल के 20वें मिनट में ही स्पेन को पहला झटका लगा जब चिली के एडुअडरे वर्गास ने गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। पहले हाफ से ठीक पहले 43वें मिनट में चिली के चार्ल्स एरानग्वेज ने दूसरा गोल दाग स्पेन की मुश्किलें और बढ़ा दी। इसके बाद तो पूरे खेल पर चिली हावी हो गया और उसने अपना आक्रमण और तेज कर दिया।
दूसरे हाफ में स्पेन के कोच विंसेट डेल बोस्क ने एटलेटिको मेड्रिड की ओर से खेलने वाले मिडफील्डर कोके को जाबी अलोंजो के स्थान पर मैदान में उतारा। इसके बाद स्पेन ने ज्यादा आत्मविश्वास से आक्रमण करना शुरू किया और कई बार चिली रक्षा पंक्ति को दबाव में भी डाला।
हालांकि, कई अच्छे मूव्स और गोल करने के मौके पैदा करने के बावजूद स्पेनिश टीम गोल करने में नाकाम रही। चिली के खिलाड़ी वर्गास को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चिली को ग्रुप-बी का अपना अगला मैच नीदरलैंड्स के साथ सोमवार को खेलना है। चिली इसे जीत कर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें