पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के ओला प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिये जाने पर आगामी सात जुलाई से जिलाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष सात दिनों तक भूख हडताल की चेतावनी दी है.
सिंह ने आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन द्वारा यदि ओला प्रभावित पात्र किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वे सात जुलाई से भूख हडताल करेंगे. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव से भी कहा कि वे उन सभी जिलों में ऐसे आयोजन कराये, जहां प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिला है.
एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि राज्यपाल को रखना या नहीं रखना केन्द्र सरकार की मंशा पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि यदि राज्यपालों को राजनीतिक मंशा से हटाया जा रहा है तो यह भी देखा जाना चाहिये कि कई राज्यों में गैर-राजनीतिक व्यक्ति भी राज्यपाल बने हुए हैं. इराक की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सिंह ने कहा कि कट्टरवाद तो हमेशा ही दुखद होता है. सिंह ने कहा कि इराक की अप्रिय स्थिति की आड में भाजपा द्वारा मंहगाई बढने का बहाना गढा जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें