प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सेना के नए गौरव आईएनएस विक्रमादित्य को देश को समर्पित कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने INS विक्रमादित्य के साथ नौ सेना की ताकतों का भी जायजा लिया.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए देश के लिए बेहद ही अहम दिन है. देश की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. सेना का आधुनिकीकरण होना बेहद जरूरी है. इस देश का ही विकास होगा. हम रक्षा के साजो-सामान का आयात क्यों करें? हमें खुद पर निर्भर होना होगा. हम दूसरे देश को अपने यहां बने आयुध सामग्री को क्यों नहीं बेच सकते?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें