आयकर विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत को हैदराबाद की संपत्ति बेचकर दिल्ली में नया आवासीय संपत्ति खरीदने पर नोटिस जारी किया है। विभाग के खुफिया विंग ने ‘बड़े लेन-देन’ का पता लगने के बाद यह नोटिस जारी किया है।
सूत्रों के मुताबिक, 2011 में संपत ने हैदराबाद में एक संपत्ति बेची थी और उसी के तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली में संपत्ति खरीदी थी। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि यह कर अपवंचना का मामला नहीं है, लेकिन विभाग इसकी पड़ताल करना चाहता है कि संपत्ति की बिक्री से मिली राशि को संपत पुन: निवेश कर सकते हैं या नहीं। संपत का जवाब मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई नोटिस जारी किया जाए या मामले को बंद कर दिया जाए। सूत्रों की मानें तो मामला उजागर होने पर संपत विस्मित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें