कांग्रेसी नेताओं को शायद प्रधानमंत्री मोदी पसंद आने लगे हैं! पहले शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर अच्छे बोल बोले थे, अब जयराम रमेश ने। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने तो मोदी को 'भारत का रिचर्ड निक्सन' तक कह दिया है। रमेश के अनुसार मोदी में रिचर्ड निक्सन (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) के गुण हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने जयराम रमेश की टिप्पणी को व्यक्तिगत बताया और कहा, 'रमेश की बातें, वे ही जानें।' जयराम रमेश ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मोदी कई मायनों में रिचर्ड निक्सन की तरह हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन ने ही चीन में अमेरिकी व्यापार के लिए दरवाजे खुलवाए थे। जयराम रमेश की मानें तो पीएम मोदी भी चीन और पाकिस्तान के मामले में भारत के निक्सन साबित हो सकते हैं।
जयराम रमेश की टिप्पणी पर राज बब्बर ने कहा, 'जयराम रमेश राजनीतिक बुद्धिजीवी हैं। वे क्या कहते हैं और क्या लिखते हैं, इस बारे में वे ही जानते हैं। आप रमेश से ही पूछकर स्थिति स्पष्ट करें। मैं नहीं जानता कि रमेश ने किस संदर्भ में यह टिप्पणी की है।' इससे पहले शशि थरूर ने भी पीएम मोदी की तारीफ कर उनके नए अंदाज को 'मोदी 2.0' करार दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें