राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को एक व्यक्ति की निशानदेही पर रांची में 18 बम बरामद किए। इस व्यक्ति को पटना में पिछले साल हुई नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान कई बम धमाकों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत रांची माडयूल में चार व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ के बाद एनआईए ने इस माड्यूल के कुछ और सदस्यों की पहचान की। ये चारों सिमी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबद्ध हैं।
एनआईए ने दावा किया कि 20 मई को हुई इन चारों की गिरफ्तारी से रांची माडयूल द्वारा पिछले साल अक्तूबर में नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। मोदी ने अक्तूबर में पटना में राजनीतिक रैली को संबोधित किया था। उनसे (चारों से) प्राप्त सुराग के आधार पर एनआईए ने कल रात दो व्यक्तियों - इफ्तिकार और फिरोज असलम को हिरासत में लिया तथा उनकी निशानदेही पर एनआईए ने झारखंड में सिथियो गांव के समीप से 18 बम तथा हिंदपीढ़ी से डिटोनेटर एवं विस्फोटक बरामद किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें