निफ्टी और सेंसेक्स अपने रेकोर्ड स्टार पर खुले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जून 2014

निफ्टी और सेंसेक्स अपने रेकोर्ड स्टार पर खुले

बाजार में जोश कायम है और बाजारों ने धमाकेदार शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर खुले हैं। निफ्टी ने 7600 का स्तर भी तोड़ दिया है। सेंसेक्स 25500 के पार पहुंचा है। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ती दिख रही है। सुबह 9:24 बजे, सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 25521 और निफ्टी 38 अंक चढ़कर 7621 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी शेयर 2 फीसदी उछले हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, बैंक शेयर 1.5-0.75 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, ऑटो, ऑयल एंड गैस, तकनीकी, एफएमसीजी शेयर 0.7-0.3 फीसदी मजबूत हैं। आईटी शेयर सुस्त हैं।

निफ्टी शेयरों में ग्रासिम करीब 5.5 फीसदी उछला है। अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, एलएंडटी, टाटा पावर, केर्न इंडिया, इंडसइंड बैंक, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट करीब 3.5-1.5 फीसदी चढ़े हैं। मारुति सुजुकी के मुताबिक गुजरात प्लांट में निवेश न की गई पूंजी से 10500 करोड़ रुपये की कमाई होगी। मारुति सुजुकी 0.3 फीसदी मजबूत है।

दिग्गजों में ओएनजीसी 2 फीसदी टूटा है। एमएंडएम, विप्रो, इंफोसिस, यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.75-0.25 फीसदी गिरे हैं। एचयूएल भी लाल निशान में है। एशियाई बाजारों में निक्केई 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। हैंग सैंग 0.75 फीसदी मजबूत है। शंघाई कंपोजिट और ताइवान इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त है। एसजीएक्स निफ्टी 7635 पर कारोबार कर रहा है।

बेहतर जॉब रिपोर्ट की वजह से अमेरिकी बाजारों में 0.5 फीसदी की तेजी आई। डाओ जोंस और एसएंडपी 500 लाइफ हाई पर बंद हुए। जॉब रिपोर्ट के मुताबिक लेबर मार्केट में सुधार के संकेत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: