रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा बन गई हैं. बुधवार को कंपनी की आमसभा में इसकी विधिवत घोषणा की गई. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है. पत्र के मुताबिक चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभा में कहा कि हमें नीता अंबानी को एक विशिष्ट व्यक्ति और रिलायंस फाउंडेशन के चेयरपर्सन के नाते रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे रिलायंस के ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर नीता अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत वहां मौजूद थे.
मुकेश ने कहा कि नीता रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई सारे पहल में आगे रही हैं जिनसे कंपनी मजबूत हुई है. इनमें जामनगर में टाउनशिप बनाना, समग्र ऑफिस कैंपस, रिलांयस रिटेल के कंज्यूमर प्वाइंट का डिजाइन तैयार करना वगैरह हैं. इसके अलावा वह रिलायंस फाउंडेशन भी चला रही हैं. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इस फाउंडेशन ने पिछले साल 712 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
नीती अंबानी ने अपने स्वीकरोक्ति भाषण में कहा कि उन्होंने इस पद को बहुत सादगी और जिम्मेदारी से लिया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य लाखों लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाना है. हालांकि कंपनी सूत्रों ने बताया कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन आलोचकों का कहना है कि ऐसा नए कंपनी कानून के कारण किया गया है जिसमें बोर्ड में कम से कम एक महिला डायरेक्टर रखना अनिवार्य किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें