रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली महिला डायरेक्टर बनीं नीता अंबानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2014

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली महिला डायरेक्टर बनीं नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा बन गई हैं. बुधवार को कंपनी की आमसभा में इसकी विधिवत घोषणा की गई. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है. पत्र के मुताबिक चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सभा में कहा कि हमें नीता अंबानी को एक विशिष्ट व्यक्ति और रिलायंस फाउंडेशन के चेयरपर्सन के नाते रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे रिलायंस के ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर नीता अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत वहां मौजूद थे. 

मुकेश ने कहा कि नीता रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई सारे पहल में आगे रही हैं जिनसे कंपनी मजबूत हुई है. इनमें जामनगर में टाउनशिप बनाना, समग्र ऑफिस कैंपस, रिलांयस रिटेल के कंज्यूमर प्वाइंट का डिजाइन तैयार करना वगैरह हैं. इसके अलावा वह रिलायंस फाउंडेशन भी चला रही हैं. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इस फाउंडेशन ने पिछले साल 712 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

नीती अंबानी ने अपने स्वीकरोक्ति भाषण में कहा कि उन्होंने इस पद को बहुत सादगी और जिम्मेदारी से लिया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का लक्ष्य लाखों लोगों की जिन्दगी में खुशियां लाना है. हालांकि कंपनी सूत्रों ने बताया कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन आलोचकों का कहना है कि ऐसा नए कंपनी कानून के कारण किया गया है जिसमें बोर्ड में कम से कम एक महिला डायरेक्टर रखना अनिवार्य किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: