अभिनेत्री और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा ने टीम के अन्य को-ओनर नेस वाडिया पर उनसे बदसलूकी और गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बारे में बाकायदा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रीति की इस शिकायत के बाद महिला संगठनों ने नेस वाडिया के खिलाफ 24 घंटे के अंदर सख्त कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र के राज्य महिला आयोग की सदस्य रिचा वाघ ने नेस वाडिया को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच की जाए, ताकि सच सामने आ सके। उद्योगपति नेस वाडिया प्रीति के मंगेतर रहे हैं, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे। जब दोनों साथ थे, उसी दौरान उन्होंने आईपीएल टीम में हिस्सेदारी खरीदी थी।
प्रीति जिंटा ने नेस के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि उनके लिए यह बेहद कठित वक्त है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद खुद का बचाव करना है न कि किसी को आहत करना। प्रीति की ओर से मरीन ड्राइव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रीति ने आरोप लगाया है कि 30 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया। आरोपों के मुताबिक नेस ने प्रीति का हाथ पकड़ा और सबके सामने बदसलूकी की। शिकायत में कहा गया है कि नेस ने सबसे सामने गाली-गलौज की। नेस ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए कहा कि चाहें तो वह प्रीति को गायब करा देंगे।
प्रीति ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद भी नेस कई बार उन्हें परेशान करते थे। प्रीति ने कहा कि दोनों के बीच कई बार पहले भी बहस हो चुकी है और नेस ने पहले भी उनके साथ गाली-गलौज की भाषा में बात की थी। नेस वाडिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वाडिया ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे और बेनुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों से परेशान और स्तब्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेस ने इस मामले पर अपने कानूनी सलाहकारों से बात की है।
पुलिस जुटा रही सबूतः इस बीच मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यह घटना वानखेड़े स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में घटी थी। यहां प्रीति जिंटा अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि बॉक्स में नेस अपनी गर्लफ्रेंड और पैरंट्स के साथ थे। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज देखी है और इस आधार पर आगे कार्रवाई पर फैसला हो सकता है। दूसरे सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें