बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने वाले एन श्रीनिवासन आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए दावेदार होंगे. श्रीनिवासन 29 जून को मेलबर्न में आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. आईसीसी की छह दिवसीय सालाना कांफ्रेंस 23 जून से शुरु होगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया ,‘‘ बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये अपने उम्मीदवार के नाम की फिर से पुष्टि करके भेजा है. श्रीनिवासन का नाम फरवरी में ही तय हो गया था लेकिन आईसीसी नियमों के तहत हमें सालाना कांफ्रेंस से एक सप्ताह पहले फिर पुष्टि करनी होती है लिहाजा हमने श्रीनिवासन का नाम अध्यक्ष पद के लिये भेज दिया है.’’
एजेंडे के तहत 26 जून को कांफ्रेंस के चौथे दिन आईसीसी संविधान में संशोधन को मंजूरी दी जायेगी जिस पर आठ फरवरी को सिंगापुर में आईसीसी बोर्ड ने सहमति जताई थी. इसके तहत श्रीनिवासन की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि हो जायेगी.सूत्र ने कहा ,‘‘सिंगापुर में हुई बैठक में लिये गए फैसलों में इस पर सहमति जताई गई थी कि आईसीसी संविधान में चेयरमैन का पद बनाया जायेगा. इसके तहत संशोधन तैयार कर लिया गया है लेकिन इसे स्वीकार करने से पहले पूर्ण परिषद के समक्ष मंजूरी के लिये रखा जायेगा.’’ श्रीनिवासन के इस तक पहुंचने का सफर बड़ा रोचक रहा है बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से उन्हें सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद हटाया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें