एंटी न्यूक्लियर एक्टिविस्ट एसपी उदय कुमार ने गृह मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजकर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कि है जिनसे खुफिया रिपोर्ट लीक कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।
गृह मंत्रालय को भेजे नोटिस के बारे में उदय कुमार के वकील ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक संयुक्त निदेशक ने उनके मुवक्किल पर जो आरोप लगाये हैं वह बेबुनियाद और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को जानबूझकर मीडिया में लीक किया गया जिससे उदय कुमार की छवि को खराब किया जा सके।
गौरतलब है कि उदय कुमार कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के खिलाफ कई सालों से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। वकील ने कहा कि नोटिस मिलने के सात दिनों में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें