योगेंद्र अहम सहयोगी, शाजिया की होगी वापसी : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जून 2014

योगेंद्र अहम सहयोगी, शाजिया की होगी वापसी : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ाने का संकेत देते हुए ट्वीट किया, `योगेंद्र मेरे करीबी मित्र और महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। उन्होंने कई अहम मुद्दे पर ध्यान खींचा। हम मिलकर इस पर काम करेंगे।` इसके बाद अगले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, `शाजिया इल्मी को भी पार्टी में वापस लाने की कोशिश होगी।`

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज अरविंद केजरीवाल ने आप के टूटते- बिखरते कुनबे को बचाने के लिए मतभेदों को ठंडे बस्ते में डालने के भी संकेत दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले योगेंद्र यादव और मनीष सिसोदिया की चिट्ठी लीक हो जाने से पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई थी। इसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। यहां तक कहा जा रहा था कि योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

शु्क्रवार को करीब 8 घंटे तक चली बैठक में भी मनमुटाव के संकेत मिल रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास बैठक के बीच में ही उठकर चले गए थे। कुमार विश्वास आज भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस विवाद को पार्टी ने तवज्जो न देते हुए कहा कि अलग-अलग राय अपराध नहीं है। इससे पार्टी का लोकतांत्रिक स्वरूप मजबूत होता है। सूत्रों के मुताबिक, शाजिया इल्मी को पार्टी में वापस लाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव रखा और इसकी जिम्मेदारी अंजलि दमानिया को दी गई है। संजय सिंह ने कहा कि अगर शाजिया पार्टी में वापस आती हैं तो यह बड़ी खुशी की बात होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: