आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ाने का संकेत देते हुए ट्वीट किया, `योगेंद्र मेरे करीबी मित्र और महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। उन्होंने कई अहम मुद्दे पर ध्यान खींचा। हम मिलकर इस पर काम करेंगे।` इसके बाद अगले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, `शाजिया इल्मी को भी पार्टी में वापस लाने की कोशिश होगी।`
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज अरविंद केजरीवाल ने आप के टूटते- बिखरते कुनबे को बचाने के लिए मतभेदों को ठंडे बस्ते में डालने के भी संकेत दिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले योगेंद्र यादव और मनीष सिसोदिया की चिट्ठी लीक हो जाने से पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई थी। इसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। यहां तक कहा जा रहा था कि योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
शु्क्रवार को करीब 8 घंटे तक चली बैठक में भी मनमुटाव के संकेत मिल रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास बैठक के बीच में ही उठकर चले गए थे। कुमार विश्वास आज भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस विवाद को पार्टी ने तवज्जो न देते हुए कहा कि अलग-अलग राय अपराध नहीं है। इससे पार्टी का लोकतांत्रिक स्वरूप मजबूत होता है। सूत्रों के मुताबिक, शाजिया इल्मी को पार्टी में वापस लाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव रखा और इसकी जिम्मेदारी अंजलि दमानिया को दी गई है। संजय सिंह ने कहा कि अगर शाजिया पार्टी में वापस आती हैं तो यह बड़ी खुशी की बात होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें