दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी को आने वाले दिनों में सांगठनिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। तीन दिनों तक चली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) का हमारे 'मिशन विस्तार' के तहत सुधारा जाएगा। आने वाले दिनों में पार्टी में नए सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।"
पीएसी आप की शीर्ष नीति निर्धारण निकाय है। दक्षिणी दिल्ली में पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के आवास पर 6 से 8 जून तक चली बैठक में केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, योगेंद्र यादव, आशुतोष और अंजली दमानिया सहित करीब 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें