पड़ोसियों की शिकायत पर कार्यालय छोड़ेगी "आप" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जून 2014

पड़ोसियों की शिकायत पर कार्यालय छोड़ेगी "आप"


aap office delhi
राष्ट्रीय राजधानी की हृदय स्थली, कनाट प्लेस में 41 हनुमान रोड अब ज्यादा दिनों तक आम आदमी पार्टी (आप) का पता नहीं रह पाएगा और उसे दो मंजिली इमारत खाली करनी पड़ सकती है। 18 माह तक यहां से काम काज चला चुकी इस पार्टी को पड़ोसियों की शिकायत पर विस्थापित होना पड़ रहा है। इस आशय की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।

पार्टी सूत्रों ने कहा, "मीडिया की बड़े पैमाने पर उपस्थिति के कारण रिहायशी इलाके हनुमान रोड के निवासियों की शोरशराबे और व्यवधान की कुछ अनौपचारिक शिकायतों के कारण पार्टी ने कार्यालय के लिए नई जगह तलाशने का फैसला किया है।"

मध्य दिल्ली को प्राथमिकता देते हुए आप ने कुछ इलाकों को सूची में शामिल किया है, जिसमें दुनिया का सबसे महंगा व्यावसायिक इलाका कनाट प्लेस भी शामिल है। असल में पार्टी ने राजेंद्र नगर इलाके में एक कार्यालय तलाश भी लिया है, लेकिन सौदा नहीं हो पाया है।

जगह तलाशने की जिम्मेदारी निभाने वाले पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमने राजेंद्र नगर में एक कार्यालय पसंद किया है, लेकिन उस मकान के मालिक उसे बेचना चाहते हैं। हम किराए का मकान तलाश रहे हैं।" एक तंग गली में स्थित जिस बंगले में अभी आप का कार्यालय है, वह एक अनिवासी भारतीय का है, जिन्होंने पार्टी को 1 रुपये किराए पर इस्तेमाल करने को सौंपा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: