राष्ट्रीय राजधानी की हृदय स्थली, कनाट प्लेस में 41 हनुमान रोड अब ज्यादा दिनों तक आम आदमी पार्टी (आप) का पता नहीं रह पाएगा और उसे दो मंजिली इमारत खाली करनी पड़ सकती है। 18 माह तक यहां से काम काज चला चुकी इस पार्टी को पड़ोसियों की शिकायत पर विस्थापित होना पड़ रहा है। इस आशय की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।
पार्टी सूत्रों ने कहा, "मीडिया की बड़े पैमाने पर उपस्थिति के कारण रिहायशी इलाके हनुमान रोड के निवासियों की शोरशराबे और व्यवधान की कुछ अनौपचारिक शिकायतों के कारण पार्टी ने कार्यालय के लिए नई जगह तलाशने का फैसला किया है।"
मध्य दिल्ली को प्राथमिकता देते हुए आप ने कुछ इलाकों को सूची में शामिल किया है, जिसमें दुनिया का सबसे महंगा व्यावसायिक इलाका कनाट प्लेस भी शामिल है। असल में पार्टी ने राजेंद्र नगर इलाके में एक कार्यालय तलाश भी लिया है, लेकिन सौदा नहीं हो पाया है।
जगह तलाशने की जिम्मेदारी निभाने वाले पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमने राजेंद्र नगर में एक कार्यालय पसंद किया है, लेकिन उस मकान के मालिक उसे बेचना चाहते हैं। हम किराए का मकान तलाश रहे हैं।" एक तंग गली में स्थित जिस बंगले में अभी आप का कार्यालय है, वह एक अनिवासी भारतीय का है, जिन्होंने पार्टी को 1 रुपये किराए पर इस्तेमाल करने को सौंपा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें