देहरादून के चर्चित रणबीर फर्जी रनवीर एनकाउंटर केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। 17 पुलिसावालों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। शनिवार को दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो गई था जहां सीबीआई ने इन्हे फांसी की सजा देने की मांग की थी। अदालत ने शुक्रवार को इन पुलिसवालों को हत्या और अपराधिक साजिश की धारा के तहत दोषी करार दिया था।
सीबीआई कोर्ट ने केस की जांच कर रही सीबीआई की इस दलील को सही माना कि एक साजिश के तहत उत्तराखंड पुलिस के 18 पुलिसवालों ने एक फर्जी एनकाउंटर को अंजाम दिया। यही नहीं सबूत छुपाने की भी कोशिश की। इसमें 2 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबल शामिल थे। करीब 5 साल तक इस मामले की सुनवाई चली।
सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग थी, जबकि उनके घरवालों ने अदालत से नरमी बरतने की अपील की। इससे पहले अदालत ने अपने आदेश में 7 पुलिसवालों को सीधे तौर पर हत्या का दोषी माना था, वहीं 10 पुलिसवालों को हत्या और अपहरण की साजिश रचने का जबकि 1 पुलिसवाले को सरकारी कागजातों से छेड़छाड़ का आरोप लगा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें