स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन बनाने
- जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संस्थाओं की हुई बैठक
- शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए दिये गये सुझाव
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आगामी 16 जून को जिले की सभी शालाओं में नव प्रवेशी बच्चों के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे इसके लिए जिले में विशेष प्रयास किय जा रहे है। स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए इसमें जन प्रतिनिधियों एवं समाज संवी संस्थाओं की भी भागीदारी तय की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री डुलेन्द्र ठाकरे, जिला पंचायत के सदस्य श्री युसूफ पटेल, श्रीमती अमरोतिन धुर्वे, आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान, भारत विकलांग विद्यालय के भारत मेश्राम, श्री लोचन सिंह देशमुख, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
16 जून को प्रवेशोत्सव के साथ पुस्तकों का वितरण
बैठक के प्रारंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान के प्रति जागरूकता के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्री कालीन चौपाल का आयोजन किया गया है। अब तक जिले में 394 रात्री कालीन चौपाल लगाई जा चुकी है। 16 जून को जिले की सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। शाला प्रवेश के दिन ही बच्चों को पाठय पुस्तकों का वितरण कर दिया जायेगा। शाला में बच्चों का नामांकन, ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं शाला में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है।
टोल फ्री नम्बर 0755-2570000 पर मिस्ड काल करके मोटीवेटर बनें
बैठक में बताया गया कि टोल फ्री नम्बर 0755-2570000 पर मिस्ड काल करके कोई भी व्यक्ति मोटीवेटर बन सकता है। मोटीवेटर के लिए 10 जून तक काल की जा सकती है। 12 जून को विकासखंड स्तर पर मोटीवेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें एक किट प्रदान की जायेगी। स्कूल चले हम अभियान में अच्छा कार्य करने वाले मोटीवेटर को प्रोत्साहित किया जायेगा।
शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ी निगरानी
मु.का.अ. श्री राठी ने बताया कि शिक्षकों की शाला में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बालाघाट जिले में अभिनव पहल करते हुए सुधार नामक एक साफ्टवेर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाईन अटेंडेंस सिस्टम द्वारा शिक्षकों की शाला में उपस्थिति पर निगरानी रखी जायेगी। शाला के प्रधान पाठक को शाला पहुंचने के बाद प्रात: 11 बजे तक अपने रजिस्टर्ड मोबाईल से जिला कार्यालय द्वारा दिये गये नम्बर पर एक एस.एम.एस. करना होगा और बताना होगा कि शाला में कितने बच्चे उपस्थित है आर कितने शिक्षक उपस्थित है।
श्रमिक बच्चों के लिए सायंकालीन स्कूल की मांग
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये कि शाला में शिक्षक की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ ही उनका मुख्यालय में रहना सुनिश्चित किया जाये। शाला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का भी सरकारी स्कूलों में पढ़ना सुनिश्चित किया जाये। फिरोजा खान ने गरीब तबके के एवं श्रमिक बच्चों के लिए सायंकालीन स्कूल की आवश्यकता बताई।
स्थानीय गोंडी बोली में शिक्षा की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे ने बैठक में बताया कि आदिवासी क्षेत्रों के अनेक स्कूलों में वर्षा के दिनों में शिक्षक आते ही नहीं है। अनेक स्कूल तो प्राय: बंद रहते है। बोंदारी का स्कूल वर्षा के दिनों में बंद ही रहता है। वर्षा के दिनों में अडोरी के स्कूल में पानी टपकते रहता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को स्थानीय गोंडी बोली में शिक्षा दी जाये तो अच्छे परिणाम आयेंगें।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत् ग्राम झाड़गांव के जैगुनटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जैगुनटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी रानू कन्नौजे को प्रथम, कुमारी सुखमती दमाहे को द्वितीय व कुमारी शशिकला फुलमारी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह सप्रमाण आगामी 14 जून तक बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में अपने दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
लौगुर के पास मृत बाघ शावक की मौत की जांच प्रारंभ, घटना के संबंध में सूचना देने की अपील
27 या 28 मई 2014 को बालाघाट से उकवा मार्ग पर ग्राम लौगुर के पास एक मादा बाघ शावक की मृत्यु संभवत: किसी वाहन के टकराने से हुई है। मादा बाघ शावक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, इसके कारणों की जांच का जिम्मा उप वन मंडलाधिकारी श्री एम.एस. श्रीवास्तव को सौंपा गया है। जांच अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने ग्राम लौगुर के समीप 27 या 28 मई को घटित दुर्घटना के संबंध में उक्त तिथियों को बालाघाट उकवा मार्ग पर बसों-ट्रकों में यात्रा करने वाले यात्री, निजी दुपहिया, चार पहिया वाहनों के चालक, कण्डक्टर, क्लीनर, अन्य यात्री, सहयात्री, मार्ग पर यात्रा/कार्य करने वाले शासकीय, अशासकीय कर्मचारीगण एवं सर्वसाधारण जिन्हे उक्त घटना के संबंध में कोई भी तथ्य, साक्ष्य अथवा अन्य जानकारी हो, उनसे अपील की है कि वे उप वन मंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल बालाघाट के कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के माध्यम से जानकारी/सूचना प्रदान करने का कष्ट करें। इस घटना के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा एवं सही सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। इस घटना के संबंध में मोबाईल नं. 9424790201 पर भी सूचना दी जा सकती है।
8 से 10 जून तक बैहर में शुष्क दिवस घोषित
नगर पंचायत बैहर के वार्ड नं.10 के पार्षद के निर्वाचन के लिए आगामी 10 जून को मतदान कराया जायेगा। 10 जून को होने मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आगामी 08 जून की शाम 5 बजे से 10 जून को मतदान समाप्ति तक नगरीय क्षेत्र बैहर में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश दिये है। बैहर की देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लायसेंसी मनोज मालवीय को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और 8 जून की शाम 5 बजे 10 जून को मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकानों को बंद रखें।
नि:शक्त जनों के रिक्त पदों की जानकारी भेजने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में रिक्त नि:शक्तजनों के पदों की जानकारी तीन दिनों के भीतर जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। जिससे कलेक्टर या जिला स्तरीय अधिकारी को प्राप्त भर्ती के अधिकार के अनुसार उन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों की जानकारी शासन को भेजी जा सके। यदि कार्यालय में पद रिक्त नहीं है तब भी अस्थि बाधित के 2 प्रतिशत, श्रवणबाधित के 2 प्रतिशत एवं दृष्टिबाधित के 2 प्रतिशत आरक्षित पदों की स्थिति बताने कहा गया है। कार्यालय प्रमुखों को पूर्व में ही यह जानकारी भेजने कहा गया था, लेकिन अब तक किसी भी कार्यालय से यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कलेक्टर ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है।
आदिम जाति मंत्री व पुलिस अधिक्षक द्वारा खेल प्रशिक्षक हुये सम्मानित
विगत दिवस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समांपन समारोह स्थानीय मुंशीपल हॉकी ग्राउड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला ओलम्पिक संद्य के तत्वधान में सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानसिंह (आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री म.प्र.) एवं विशेष अतिथि श्री रमेश रंगलानी अध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट एवं पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री गौरव तिवारी, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश पाठक एवं अन्य अतिथियाें की उपस्थिति में सभी खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों, खेल संद्य के सचिव, अध्यक्ष को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मनित एवं पुरूष्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री ज्ञानसिंह ने खेल विभाग एंव खेल संद्यों के द्वारा दिये गये एक माह का प्रशिक्षण की सहराहना की। समापन समारोह में कराते प्रशिक्षण केन्द्र के खेल विभाग के प्रशिक्षणर्थियों पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई। शिविर में लगभग 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया उपराेंत समारोह को संचालित एवं सफल बनाने में कराते संद्य के अध्यक्ष श्री तपेश आसाटी, श्री भुवनेश्वर रावते क्रिडा अधिकारी शिक्षा विभाग, सजिन्द्र कृष्णन कराते कोच, खेल विभाग हॉकी कोच श्रीमति सुनीता सिध्दीकी, नारायण बिसेन, केदारनाथ ठाकरे, का विशेष योगदान रहा है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
केन्द्रीय रिजर्व पुलिय्स बल की 123 वीं बटालियन द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भरवेली में छायादार तथा फलदार वृक्षो का रोपण किया गया। इस अवसर पर 123 बटा. के कमाण्डेन्ट श्री ओमप्रकाश, श्री हजारी लाल (उप कमाण्डेन्ट), श्रीमति उषा सिंह (उप कमाण्डेन्ट), श्री नरेन्द्र सिंह (उप कमाण्डेन्ट), श्री अनुज खत्री (सहायक कमाण्डेन्ट) तथा सैनिक गण उपस्थित थें। विश्व पर्यावरण दिवस पर कमांडेंट श्री ओम प्रकाश ने पर्यावरण तथा वृक्षो की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि हमें पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए वृक्ष को बचाना होगा क्योकि वृक्षो से हमें प्राणदायिनी वायु आक्सीजन प्राप्त होती है। प्रत्येक व्याक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए तथा उसे बचाना भी चाहिए। कमाण्डेन्ट द्वारा वृक्षो की महत्ता के बारे में सारगर्भित बातें बताई गई तथा उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने कहा गया । इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करते हुए उनकी सुरक्षा करने का संकल्प सभी सैनिको द्वारा लिया गया।
09 जून से प्रारंभ होगा खाद्य सुरक्षा पर्व का विशेष अभियान
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर चिन्हांकित श्रेणियों के वंचित परिवारों की पहचान के लिए जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस अधिनियम के तहत पोर्टल में दर्ज समस्त दर्ज अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य 25 लाभ प्राथमिकता श्रेणी के परिवार जिनका समग्र पोर्टल पर डाटाबेस अंकित न होने के कारण उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं दिया जा सका है, ऐसे परिवारों को चिन्हांकित करने हेतु नगरीय निकाय व जनपद स्तर पर 9 से 27 जून तक खाद्य सुरक्षा पर्व का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान में जनपद स्तर पर सचिव व रोजगार सहायक तथा नगरीय निकाय हेतु वार्डवार डयूटी संभागीय अधिकारी के माध्यम से वार्ड लिपिक और कर संग्रहकर्ता की नियुक्ति की गई है। इनके द्वारा घोषणा पत्र का फार्म अ और ब में भरवाया जायेगा। 7 जून को इनको एससी/एसटी जो समग्र में दर्ज हैं के सत्यापन प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभियान में निगरानी रखने कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा पर्व के प्रमुख बिंदु
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि 09 जून को घर-घर पहुंचेंगे पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी। 10 जून को प्रभारियों को सभी पात्र परिवारों के घोषणा पत्र भरवाने होंगे। 11 से 17 जून तक घोषण पत्र समग्र पोर्टल पर दर्ज होंगे। 18 से 25 जून तक पात्रता पर्चियां निकलेंगी। 27 जून को सभी जनपदों, नगर पंचायत, नगर पालिका में उपभोक्ताओं को समारोहपूर्वक पात्रता पर्चियां प्रदाय की जायेगी। इन परिवारों को माह जुलाई से एक रूपये किलो गेहूं और एक रूपये किलो चांवल मिलेगा ।
आवश्यक दिशा-निर्देश
खाद्य सुरक्षा पर्व में उन सदस्यों का घोषणा पत्र नहीं भरवाया जाना है जो कि आयकर दाता हैं या प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय श्रेणी का शासकीय व अर्धशासकीय सेवा में कार्यरत हैं। अगर एससी/एसटी परिवारों के पास एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र हो तो उसकी छायाप्रति संलग्न करना है। 25 प्राथमिकता श्रेणी का पात्र हितग्राही या अनुसूचित जाति/ जनजाति के परिवार समग्र पोर्टल में दर्ज नहीं हैं तो उनका घोषण पत्र भी भरवाया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता परिवारों के रूप में दर्ज साईकिल रिक्शा चालक/ हाथठेला चालक के परिवार, घरेलू कामकाजी महिलायें, फेरी वाले, केश शिल्प इन परिवारों को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिकता परिवारों में सम्मलित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर उन्हें पंजी संधारित कर उनका पंजीयन 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे वह खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकें।
युवाओं एवं स्वस्थ्य व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील. 14 जून को मनाया जायेगा रक्त दान दिवस
आकस्मिक घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलो को समय-सीमा में रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है। जिसकी पूर्ति जिला चिकित्सालय के एकमात्र रक्तकोष(ब्लडबैंक) में उपलब्ध रक्त द्वारा ही की जाती है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में केवल स्वैच्छिक रक्तदान से किया गया रक्त ही उपलब्ध होता है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे इसके लिए कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों से अपील की है कि वे रक्तदान कर जरूरतमद व्यक्ति को जीवनदान देने में अपना योगदान दें। विषम परिस्थितियों में रोगियों को आवश्यकता के अनुसार रक्त उपल्बध कराने के लिए तथा ब्लड बैंक में रक्त का संग्रहण करने के मकसद से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा माह जून को रक्तदान माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह के अंतर्गत 14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जायेगा। स्वस्थ्य व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे स्वप्रेरणा से रक्तदान करें। मानव शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त प्रवाहित होता है। एक बार रक्तदान में मात्र 300 मि.ली. रक्त शरीर से लिया जाता है, जो कि शरीर में उपलब्ध रक्त का अल्पमात्र होता है। रक्तदान में दिये गये रक्त की मानव शरीर में मात्र 48 घंटों में पुन: पूर्ति हो जाती है तथा शरीर में बना नया रक्त शरीर को नई उर्जा प्रदान करता है। रक्त दान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए रक्तदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला या डॉ. ए.के. जैन से मो. नं. 9827165662 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रक्तदान माह के अंतर्गत 09 जून को जैन सोशल ग्रुप, 10 जून को गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, 11 जून को संत निरंकारी मंडल कटंगी, 12 जून को समर्पण संस्था बालाघाट व बढ़ते कदम वारासिवनी, 13 जून को लोधी क्षेत्रीय महासभा व पत्रकार परिषद, 14 जून को सी.आर.पी.एफ. के जवानों, 16 जून को मायल अस्पताल भरवेली, 17 जून को सरस्व्ती सेवा समिति लालबर्रा, 18 जून को इंडियन मेडीकल एसोसियेशन बालाघाट, 19 जून को छत्र वाहिनी संघ बालाघाट, 20 जून को सेंट्रल बैंक लालबर्रा, 21 जून को पालीटेक्निक कालेज बालाघाट के छात्रों, 23 जून को नगर पालिका बालाघाट, 24 जून को केमिस्ट एसोसियेशन बालाघाट, 25 जून को कोबरा बटालियन के जवानों, 26 जून को शा.जटाशंकर त्रिवेदी कालेज के छात्रों, 27 जून को सरदार पटेल कालेज के छात्रों, 28 जून को बाबा साहिब भीमराव और देवरस सेवा न्यास लांजी, 30 जून को आई.टी.आई. बालाघाट के छात्रों द्वारा रक्तदान किया जायेगा। रक्तदान माह के अंतर्गत 02 जून को सिंधी युवा संगठन बालाघाट, 03 जून को मदर टेरेसा सेवा समिति बालाघाट, 04 जून को पूज्य सिंधी समाज बालाघाट, 05 जून को संत निरंकारी मंडल बालाघाट, 06 जून को वर्धमान युवा सेवा समिति बालाघाट तथा 07 जून को महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया है।
13 जून को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट की बैठक
आगामी 13 जून को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन मंडी कार्यालय गोंगलई में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में मंडी के विकास एवं किसानों की सुविधा के लिए सड़क का निर्माण, इलेक्ट्रानिक तौल काटों की स्थापना, मंडी के हम्मालों/तुलावटी को प्रसूती सहायता योजना का लाभ देने के संबंध में चर्चा की जायेगी। मंडी समिति के सभी सदस्यों को सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर ईको क्लब जिला बालाघाट द्वारा कार्यशाला का आयोजन
05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय वीरांगना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ज्ञानसिंह जी मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र शासन, विशिष्ट अतिथि श्री टी.डी. वैद्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य, श्री रमेश रंगलानी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बालाघाट, विशेष आमंत्रित अतिथि श्री प्रो.बी.पी. चन्द्रा पूर्व कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, माननीय श्री एम.एल. पटेल सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन हैदराबाद, प्रो. प्रमोद के.वर्मा, महानिदेशक म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं वैज्ञानिक सलाहकार म.प्र. शासन, श्रीमती एन. पटले जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट, श्री एस.एस. मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री ज्ञानसिंह ने अपने उद्बोधन में स्कूल प्रागंण में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करने पर बल दिया गया। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री वैद्य जी एवं श्री रंगलानी द्वारा पर्यावरण में बढ़े रहे प्रदूषण पर अपने विचार रखे गये। श्री प्रो.बी.पी. चन्द्रा पूर्व कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जैव विविधता को बनाये रखने में जन सहयोग से अपील की गयी। श्री पटेल सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन हैदराबाद द्वारा बच्चों को आधुनिक तकनीक एवं पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखने संबंधी सीख दी गयी। प्रो. सक्सेना द्वारा ग्लोबल वार्मिक से उत्पन्न खतरों के विषयों पर अपने विचार रखे गये। जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट श्रीमती एन. पटले द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। जिले में संचालित समस्त ईको क्लब विद्यालयों में पौधा रोपण करं पौधों के बड़े होने तक संरक्षित करने पर बल दिया गया। साथ ही ईको क्लब की गतिविधियों को अधिक सक्रिय करने एवं छात्र-छात्राओं की इसमें सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्ताओं द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिले में संचालित ईको क्लब के 64 विद्यालयों के प्राचार्य/ईको क्लब प्रभारी शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं तथा उनके पालक शामिल हुए। कार्यक्रम में कु. दीक्षा हुमनेकर शा.उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, कु. तृप्ती मेश्राम शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा पर्यावरण से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे गये। आकाश मेश्राम एवं शिवम पटले शा.नवीन बालक बूढ़ी बालाघाट, होमन कुमार शा.उ.मा.वि. खजरा, कु. पायल बराडे शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा चार्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी कार्यक्रम में दी गयी। इसके साथ ही कु. सृष्टि बिसेन शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा प्रभाजक स्तंभ, कु. मीना शा.कन्या उ.मा.वि. किरनापुर द्वारा फैक्स मशीन, अन्नु पिछोड़े शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा ग्राम खैरी का आदर्श माडल, श्री लोकेश नगपुरे एवं आशुतोष ठाकुर शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट द्वारा मृदा प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण पर बनाये गये माडल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि माननीय श्री ज्ञानसिंह जी मंत्री, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र शासन द्वारा शासकीय वीरांगना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ईको क्लब प्रभारी शिक्षकों/प्राचार्यो द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधा रोपण करने, उनका संरक्षण करने एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने संबंधी संकल्प लिया। सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार वितरित किये गये। सहयोगी शिक्षकों एवं प्राचार्यो को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के सफल संचालिन में नोडल अधिकारी ईको क्लब श्री एस.के. खण्डेलवाल प्राचार्य शा.नवीन हाईस्कूल बालक बूढ़ी बालाघाट, डॉ. वाय.आर. राहंगडाले प्राचार्य शा.वी.रा.दु.उ.मा.वि. बालाघाट, श्री आर.एस. बैस प्राचार्य शा.हाईस्कूल टेकाड़ी, श्री एस.के. तुरकर शा.उ.मा.वि.कन्या बूढ़ी बालाघाट, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती सोना जैन वरिष्ठ अध्यापक एवं श्री सियानन्द मेश्राम स्टेनो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित श्री गुरू, श्री सोनी, श्री जैन, श्री टेम्भरे, श्री प्रो.बापट आदि सेवानिवृत्त प्राचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें