कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्यायें, बड़ी संख्या में समस्यायें लेकर आये लोग
आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान करने के मकसद से प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। झुलसा देने वाली इस गर्मी में भी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण बड़ी संख्या में अपनी समस्यायें लेकर आये थे। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जनसुनवाई में आये लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और शासन के नियमों के अनुसार उनका यथासंभव समय सीमा में निराकरण का आश्वासन दिया।
इंदिरा आवास की राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में बिरसा तहसील के ग्राम बहेराखार का संतलाल शिकायत लेकर आया था कि इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 में उसे आवास मंजूर किया गया था। लेकिन आज तक आवास के लिए उसे कोई राशि नहीं मिली है। इसी प्रकार की शिकायत लेकर ग्राम भीमलाट का अगनू सिंह भी आया था। इन दानों व्यक्तियों की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा है कि वे इस प्रकरण की जांच करें और पता लगायें कि चयनित हितग्राहियों को आवास योजना की राशि क्यों नही मिली है।
आशा कार्र्यकत्ता की गलत नियुक्ति
ग्राम सेवती के ग्रामीण जनसुनवाई में शिकायत लेकर आये थे कि उनके ग्राम की सरपंच द्वारा ग्रामीणों को किसी प्रकार की सूचना दिये बगैर गुपचुप तरीके से आशा कार्र्यकत्ता की नियुक्ति कर ली गई है। ग्रामीणों की मांग थी कि आशा कार्र्यकत्ता की पुन: नियुक्ति नये सिरे से की जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।
पशुओं को ले जाने के मार्ग पर अतिक्रमण
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत निम्देवाड़ा के सरपंच एवं ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम के मवेशियों के चारागाह जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे मवेशियों को चराने के लिए ले जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने बालाघाट के एस.डी.एम. को निर्देशित किया है कि वे चारागाह के रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटवायें।
नौकरी की मांग लेकर आये बैगा युवक
जनसुनवाई में ग्राम भीमलाट के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के युवक रामसिंह मरकाम दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्त कर रोगजार देने की मांग लेकर आया था। इसी प्रकार जबलपुर जिले की कुंडम तहसील का बैगा युवक मुन्नालाल हसपुरिया नौकरी की मांग लेकर आया था। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इन दोनों प्रकरणों में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जनश्री बीमा की राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में नगरीय क्षेत्र कटंगी का युवक रूपम गौचन्द्र शिकायत लेकर आया था कि उसके पिता का 23 फरवरी 2010 को एवं मां का 15 अक्टूबर 2012 को निधन हो गया है। वह अत्यंत गरीब परिवार से है। मांता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण वह जनश्री बीमा योजना की 30-30 हजार रु. की राशि के लिए नगर पंचायत कटंगी के चक्कर लगा रहा है। नगर पंचायत में उसे एक सप्ताह-10 दिन में राशि दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन तक अब तक उसे बीमा की राशि नहीं दी गई है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने एवं पात्रता होने पर रूपम को शीघ्र राशि दिलवाने के निर्देश दिये है।
कपिलधारा कूप की मजदूरी नहीं मिली
जनसुनवाई में ग्राम बड़गांव की धुरपता बाई सिहोरे शिकायत लेकर आई थी कि उसके द्वारा कपिलधारा योजना के अंतर्गत कूप निर्माण में कार्य किया गया है। लेकिन उसे अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इसी प्रकार ग्राम की अन्य महिलाओं को भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। सरपंच द्वारा महिलाओं को बेवकूफ बनाया जाता है कि जिला पंचायत से ही राशि नहीं आ रही है। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने कहा है।
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में ग्राम चंदना के संतरीटोला का निवासी सालिकराम चौधरी शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा वर्ष 2010 में नि:शक्त महिला से विवाह किया गया है। लेकिन आज तक उसे नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे इस प्रकरण की जांच कर पात्रता पाये जाने पर सालिकराम को शीघ्र सहायता राशि प्रदान करें।
बिजली के खंबे लगे है लेकिन तार नहीं है
जनसुनवाई में ग्राम मानेगांव के आवासटोला के निवासी शिकायत लेकर आये थे कि आवास टोला में 30-35 परिवार निवास करते है। इस टोले में पिछले चार वर्षों से बिजली नहीं पहुंची है। बिजली की सुविधा नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान होता है और उन्हें रात्री में अंधेरे में गुजारा करना पड़ता है। आवास टोला में एक वर्ष पहले से बिजली के खंबे लगाये जा चुके है, लेकिन उनमें अब तक तार नहीं बिछाये गये है। कलेक्टर ने म.प्र.विद्युत मंडल बालाघाट के कार्यपालन यंत्री को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।
प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया का दौरा कार्यक्रम, 12 जून को होगी जिला योजना समिति की बैठक
म.प्र. शासन के वित्त्, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया का आगामी 12 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। प्रभारी मंत्री श्री मलैया 12 जून को प्रात: 8 बजे हेलिकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान करेंगें और प्रात: 9 बजे लालबर्रा पहुंचेंगें। प्रात: 9.15 बजे वे लालबर्रा विश्राम गृह में आम नागरिकों से भेंट करेंगें तथा प्रात: 10 बजे वन ग्राम नवेगांव-सर्राटी में प्रस्तावित विश्राम गृह निर्माण, जलाशय विशेष सुधार कार्य एवं कैनाल लाईनिंग कार्य के डी.पी.आर. पर चर्चा करेंगें। प्रात: 11 बजे वे हेलिकाप्टर द्वारा लालबर्रा से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और 11.30 बजे बालाघाट पुंहचेंगें। 11.45 बजे वे जिला भाजपा कार्यालय में कार्र्यकत्ताओं की बैठक लेंगें तथा 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगें तथा 4.15 बजे सर्किट हाउस बालाघाट में पत्रकार वार्ता लेंगें। श्री मलैया शाम 4.30 बजे बालाघाट से हेलिकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें।
12 जून को होगी रोगी कल्याण समिति की बैठक
आगामी 12 जून को जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में जिला चिकित्सालय बालाघाट में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को जटाने के संबंध में चर्चा की जायेगी। समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
11 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। राजस्व अधिकारियों की बैठक की नई तिथि बाद में तय की जायेगी।
बिना सूचना के गायब लेखापाल को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश
कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के लेखापाल श्री लेमेक सोना 26 मई 2014 से अनाधिकृत रूप से बगैर सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। जिसके कारण मंडी कार्यालय के लेखा संबधी एवं वेतन भुगतान संबंधी अनेक कार्य प्रभावित हो रहे है। मंडी सचिव ने लेखापाल सोना को तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये है। शीघ्र ही लेखापाल के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी।
शिक्षकों को 11 जून को शाला में उपस्थिति देने के निर्देश
स्कूल चले हम अभियान की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. श्री एस. के.पाल ने कक्षा पहली से 12 वीं तक के सभी शासकीय शिक्षकों को 11 जून को शाला में उपस्थित होने के निर्देश दिये है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने जिले के कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शासकीय शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे 11 जून से शाला में उपस्थित होने सुनिश्चित करें। जो शिक्षक 11 जून से शाला में उपस्थित नहीं होंगें उनके विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शासकीय शालाओं के शिक्षकों के लिए 01 मई से 14 जून तक के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन स्कूल चले हम अभियान को देखते हुए शेष अवकाश को निरस्त कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 10-10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर
बिरसा तहसील के दो व्यक्तियों की अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को पृथक-पृथक 10-10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बिरसा तहसील के ग्राम मानेगांव के निवासी बांकेलाल कावरे की 23 नवम्बर 2013 को ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-50-एम.1570 से ग्राम शाखा के पास हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी नाकू बाई को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम भगतवाही के निवासी फिरतलाल कावरे की 21 जनवरी 2014 को मिनी ट्रक स्वाराज माज्दा क्रमांक सी.जी.-08-एल.- 0523 से ग्राम भगतवाही में हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी पतईया बाई को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। बिरसा के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही राशि का आहरण कर नाकू बाई एवं पतईया बाई के बैंक खाते में राशि जमा करवायें।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी चार श्रेणियों के परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मिलेगा सस्ते दाम पर खाद्यान्न
राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के साईकिल रिक्शा चालक एवं हाथठेला चालक, घरेलू कामकाजी महिलायें, फेरीवाले एवं केशशिल्पी परिवारों को भी सस्ते दात पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। अब तक इन चार श्रेणियों के गैर बी.पी.एल. परिवारों को शहरी क्षेत्र में ही सस्ते दाम पर खाद्यान्न दिया जा रहा था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले की सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी 15 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों के इन चार श्रेणियों के परिवारों का पंजीयन करा लें। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं ले रहे ग्रामीण क्षेत्रों के साईकिल रिक्शा चालक एवं हाथठेला चालक, घरेलू कामकाजी महिलायें, फेरीवाले एवं केशशिल्पी परिवारों का ग्राम पंचायतों द्वारा पंजीयन करा कर खाद्य सुरक्षा पूर्व के अंतर्गत आयोजित समारोह में 27 जून को इन परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा।
वन्य-प्राणी द्वारा जन घायल क्षतिपूर्ति में संशोधन
वन्य-प्राणियों द्वारा लोगों को घायल करने पर दी जाने वाली राशि में राज्य शासन ने आंशिक संशोधन किया है। अब वन्य-प्राणी द्वारा घायल करने पर इलाज पर हुआ वास्तविक व्यय तथा अस्पताल में भर्ती होने की अवस्था में अतिरिक्त रूप से 500 पये प्रतिदिन का भुगतान किया जायेगा। क्षतिपूर्ति की अधिकतम सीमा 30 हजार पये तक होगी। वन्य-प्राणियों द्वारा जन हानि, जन घायल तथा पशु हानि प्रकरण में पूर्व में निर्धारित क्षतिपूर्ति की दरों को जुलाई 2012 से दुगुना कर दिया गया है। वर्तमान में जन हानि पर डेढ़ लाख पये एवं इलाज पर हुए व्यय, स्थाई रूप से अपंग होने पर एक लाख पये एवं इलाज पर हुआ व्यय तथा घायल होने के प्रकरण में 30 हजार पये तथा पशु हानि के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार राशि दी जाती है। जन हानि, जन घायल, पशु हानि एवं फसल हानि की क्षतिपूर्ति को नयी सेवाओं के रूप में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें