जिला योजना समिति की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
- स्कूल चले हम अभियान में हर वर्ग की भागीदारी हो...प्रभारी मंत्री श्री मलैया
खाद एवं बीज के नमूने लेकर जांच करायें
बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने अधिकारियों से कहा कि वे खरीफ सीजन में किसानों के लिए उत्तम गुणवत्ता के बीज एवं खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करें। किसानों को इनकी कमी नहीं होना चाहिए। नकली खाद एवं बीज का व्यवसाय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें और सरकारी एवं नीजी खाद बीज विक्रेताओं के यहां से इनके नमूने एकत्र कर गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच कराई जाये। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने कहा कि बालाघाट जिले की वृहत सिंचाई परियोजना राजीव सागर एवं ढूटी से सिंचाई के रकबे में वृध्दि की गई है। इसका लाभ जिले के किसानों को मिलना चाहिए।
बोनी के समय पर किसानों को बीज मिले
सांसद श्री बोधसिंह भगत ने बैठक में कहा कि पूर्व वर्षों का अनुभव रहा है कि किसानों की बोनी होने के बाद सहकारी समितियों में किसानों को वितरण के लिए बीज पहुंचाया जाता है। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। किसानों को बोनी के समय पर अच्छी गुणवत्ता का बीज मिलना चाहिए। समिति के सदस्य श्री युसूफ पटेल ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में अनुदान पर नलकूप खनन के दिये गये लक्ष्य को बढ़ाया जाना चाहिए।
10 करोड़ की लागत से मंडी में जांच प्रयोगशाला
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिले के प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो किसान गोष्ठियों का आयोजन करें और कम वर्षा की भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को कम उम्र की धान बोने की सलाह दें। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को फल सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। बालाघाट में 10 करोड़ रुण् की लागत से सर्वसुविधा युक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा। इस मंडी में जैविक उत्पाद के परीक्षण के लिए 10 करोड़ रुण् की लागत से टेस्ंटिग लेबोरेटरी भी बनाई जायेगी। समीप के गोदिंया जिले में स्थित बिरसी हवाई अड्डे का उपयोग जिले के जैविक उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में किया जायेगा।
101 ग्रामों को बारहमासी सड़क से जोड़ने का अनुमोदन
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसण्एसण् अली ने बताया कि इस योजना की 85 सड़कों में 78 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सामान्य क्षेत्र के 500 की आबादी एवं आदिवासी क्षेत्र के 250 की आबादी के जो ग्राम छूट गये है ऐसे 101 ग्रामों को बारहमासी सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। समिति के सदस्य श्री संभीर सुलाखे ने इस योजना की खुरसीपार पहुंच मार्ग पर अब तक पुलिया का कार्य पूर्ण नहीं होने एवं 180 लोगों को काफी लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने सभी मजदूरों को तीन दिनों के भीतर भुगतान कर उन्हें सूचना देने के निर्देश भी दिये। श्रीमती केशर बिसेन ने वरूड से लखनवाड़ा एवं खैरलांजी से कतकना मार्ग को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करने की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष कुंती धुर्वे ने रंजना से अडोरी एवं दक्षिण बैहर की अन्य सड़कों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की।
सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी सप्ताह में दो दिन देंगें रिपोर्ट
बैठक में सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही गर्रा.वारासिवनी.नवेगांव सड़कए वारासिवनी.लालबर्रा सड़क एवं सिवनी.कटंगी.बोनकट्टा सड़कों की स्थिति पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने इन सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और इनके काम में तेजी लाने की मांग की। बैठक में तय किया गया कि सड़क विकास प्राधिकारण के संभागीय अधिकारी कलेक्टर के समक्ष सप्ताह में दो बार उपस्थित होकर कार्य की प्रगति की जानकारी देंगें और सड़क निर्माण में आने वाली दिक्कतों से अवगत करायेंगें।
पुलिस विभाग के 4ण्06 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा पुलिस जवानों को सुविधा सम्पन्न एवं कार्य के लिए बेहतर सुविधायें सुलभ कराने 4ण्06 करोड़ रुण् के व्यय का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
स्कूल चले हम अभियान में हर वर्ग की भागीदारी हो
बैठक में स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने अधिकारियों से कहा कि वे इस अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करें। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिक्षकों की शाला में समय पर उपस्थिति अनिवार्य होना चाहिए। शाला समय पर खुलना चाहिए। 16 जून को शाला में समारोह पूर्वक प्रवेशोत्सव मनाया जाना चाहिए।
प्रत्येक विकासखंड में दो एकड़ जमीन आरक्षित की जाये
बैठक में कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट जिले में कृषि महाविद्यालय खुल चुका है। इसके साथ ही जिले में कृषि संकाय वाले स्कूलों की संख्या भी बढ़ाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में कृषि संकाय वाले हायर सेकेंडरी स्कूल की कृषि प्रयोगशाला के लिए दो एकड़ जमीन आरक्षित करके रखी जाये।
घोषणाओं पर अमल नहीं
बैठक में विधायक श्री केण्डीण् देशमुख ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री जी 17 मई 2013 को कटंगी में नहलेसरा एवं जमुनिया जलाशय की नहरों के जिर्णोध्दार की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक इन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं किया गया है। इन जलाशयों की नहरों के लाईनिंग कार्य के सर्वे के लिए जल संसाधन विभाग राशि नहीं दे रहा है। इस पर वैनगंगा संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पटेल ने बताया कि दोनों जलाशयों की नहरों के प्रस्ताव तैयार कर भेजे जा चुके है और वहां से शीघ्र ही मंजूरी भी मिल जायेगी।
तीन कालेजों के नामकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन
बैठक में विधायक श्री केण्डीण् देशमुख ने कटंगी के कालेज का नाम राजा भोज के नाम पर करनेए तिरोड़ी के कालेज का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर तथा खैरलांजी के कालेज का नाम वीरांगना रानी अवंति बाई के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया। बैठक में बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना की बनाई गई कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य श्री युसूफ पटेल ने इंदिरा आवास योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भी कोटा का लाभ देने की मांग की। बैठक में समिति की सदस्य श्रीमती कला पंचतिलकए श्रीमती बबिता राणाए श्री ईश्वरी प्रसाद सिंघनधुपेए श्री जयराम उईकेए श्री मधुसूदन शर्मा एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
डोंगरिया की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता रंभा यादव की सेवायें समाप्त
एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉण् नीलिमा तिवारी ने बच्चों के पोषण आहार वितरण में लापरवाही बरतने पर बाल विकास परियोजना बिरसा के अंतर्गत ग्राम डोंगरिया की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता श्रीमती रंभा यादव को पद से पृथक करते हुए उसकी सेवायें समाप्त कर दी है। श्रीमती रंभा यादव के विरूध्द टेली समाधान के अंतर्गत ग्राम के बच्चों को पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी से इस शिकायत की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि कार्र्यकत्ता रंभा यादव द्वारा पर्यवेक्षक के बार बार कहने के बाद भी आंगनवाड़ी के बच्चों को 15 दिनों तक पोषण आहार प्रदाय नहीं किया गया था। रंभा यादव द्वारा पूर्व में भी इस तरह की हरकत की गई थी। बार.बार चेतावनी देने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। ग्राम के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम डोंगरिया यादव टोला की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता रंभा यादव की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, दो हितग्राहियों को 2ण्04 लाख रुण् की सहायता राशि मंजूर
कृषि एवं उससे संबंधित कार्यों के दौरान कृषक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसे मुसीबत में सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री व्हीण् किरण गोपाल ने इस योजना के अंतर्गत लालबर्रा विकासखंड के दो किसानों के परिवारों को 2 लाख 4 हजर रुण् की सहायता राशि मंजूर की है। उप संचालक कृषि श्री जेण्एसण् गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि लालबर्रा तहसील के ग्राम मोहगांव.धण् के निवासी कृषक जयराम लोधी की कृषि कार्यों के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी सुनीता को एक लाख रुण् एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में 2 हजार रुण् की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम जाम के निवासी गीतेश्वर पंवार की मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी नीरू बाई को एक लाख रुण् एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में दो हजार रुण् की सहायता राशि मंजूर की गई है। उप संचालक श्री गुर्जर ने बताया कि मण्प्रण् राज्य कृषि विपणन बोर्ड से सहायता राशि प्राप्त होने पर इन हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये जायेंगें।
आबकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट हुआ
जिला आबकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट हो गया है। इस पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में जनसम्पर्क कार्यालयए आपूर्ति विभागए आदिवासी विकासए पंजीयन कार्यालय के बाद शिफ्ट होने वाला आबकारी कार्यालय पांचवा कार्यालय हो गया है। पूर्व में आबकारी कार्यालय बुढी रोड पर चर्च के पास स्थित भवन में लगता था। नवीन कलेक्ट्रेट भवन में इस कार्यालय के शिफ्ट हो जाने से आम जनता को एक ही छत के नीचे सारे विभागों की सेवायें मिलने लगेंगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सिंह सेंगर ने बताया कि पिछले पांच दिनों से आबकारी कार्यालय ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी.बालाघाट द्वारा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक.25 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.54 में आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। कार्र्यकत्ता के चयन के लिए पूर्व में अनंतिम चयन सूची जारी कर उस पर निर्धारित तिथि तक दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। लेकिन निर्धारित तिथि तक अनंतिम सूची पर कोई भी दावे आपत्ति एवं शिकायत प्राप्त नहीं होने पर अब अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए श्रीमती ललिता सेन को प्रथमए श्रीमती नीतू दांदरे को द्वितीय व कुमारी कान्तन गौतम को तृतीय वरियता प्रदान की गई है।
16 जून को सभी शालाओं में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सव
स्कूल चले हम अभियान 2014 के अन्तर्गत शाला जाने योग्य समस्त बच्चों को शाला में नामांकित करने के उद्देश्य से 16 जून 2014 को प्रत्येक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय राहंगडाले ने जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि वे 16 जून को शाला प्रबंध समितिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रवेशोत्सव के दिन बच्चों का तिलक लगाकर अभिवादन करते हुए निरूशुल्क पाठयपुस्तको का वितरण किया जाएए एवं मध्यान्ह भोजन के पूर्व हाथ धुलाई का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से सम्पन्न किया जाए। पंचपरमेश्वर योजना अन्तर्गत शाला की साफ.सफाईए साज.सज्जा एक दिन पूर्व कराना सुनिश्चित करेए साथ ही बच्चों की रैलीए नुक्कड सभाएए आयोजित कर स्कूल चले हम अभियान को जनआन्दोलन के रूप में मनाया जावें तथा बच्चों को शाला तक लाने हेतु मोटिवेटर का सहयोग लिया जावें।
एकलव्य विद्यालय उकवा में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, 25 जून तक किये जा सकते है आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में शैक्षणिक सत्र 2014.15 में पूर्णतरू कालखंड आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदों के विरूध्द अतिथि शिक्षकों का पैनल तैयार करने इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 जून 2014 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में व्यक्तिगत रूप से जमा कराये जा सकते है। विद्यालय के प्राचार्य श्री महोबे ने बताया कि टीण्जीण्टीण् हिन्दीए टीण्जीण्टीण् अंग्रेजी व संगीत शिक्षक के एक.एक पद के लिए तथा टीण्जीण्टीण् गणितए टीण्जीण्टीण् विज्ञान व टीण्जीण्टीण् सामाजिक विज्ञान के दो.दो पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदक को संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं बीण्एङ होना चाहिए। अतिथि शिक्षक को 210 रुण् प्रति कालखंड मानदेय दिया जायेगा एवं प्रतिमाह 13 हजार 500 रुण् से अधिक मानदेय नहीं दिया जायेगा। आवेदक को हिन्दी एवं अंग्रेजी भाष में दक्ष होना चाहिए। अतिथि शिक्षक को इस कार्य के लिए कोई अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा। आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
- 19 जून तक अनंतिम सूची पर दावे आपत्ति आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पाथरी में कार्र्यकत्ता एवं चिल्लौद में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 19 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री श्याम सिंह ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि ग्राम पाथरी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.03 में कार्र्यकत्ता के लिए श्रीमती प्रमिला मेश्राम को प्रथमए कुमारी नीमा उके को द्वितीय व श्रीमती आशा हनवत को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम चिल्लौद के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक.04 में सहायिका के लिए श्रीमती सोमवती तरवरे को प्रथमए श्रीमती संगीता तरवरे को द्वितीय व श्रीमती योगिता कोकोटे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 19 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा में प्रस्तुत कर सकते है।
पिछड़ा वर्ग पोष्ट मेट्रिक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या छात्रावास बालाघाट में रिक्त सीट पर शिक्षा सत्र 2014.15 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र.छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पिछड़ा वर्ग के छात्र.छात्रायें छात्रावास में प्रवेश के लिए आगामी 16 जून से 10 जुलाई 2014 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेश के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के छात्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट के बगल में स्थित बालक छात्रावास में वहां के अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रायें आकाशवाणी के आगे एवं पावर हाउस के पास स्थित पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से सम्पर्क कर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
सालेबर्डी एवं मुरझड़ में बस स्टाप घोषित
केन्द्रीय मोटर अधिनियम के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जबलपुर के आदेश के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री पीण्केण् हरदेनिया ने रामपायली से गर्रा.चौकी मार्ग पर स्थित ग्राम सालेबर्डी एवं वारासिवनी से लालबर्रा से मार्ग पर स्थित ग्राम मुरझड़ को बस स्टाप घोषित किया है। इन नवीन बस स्टाप का किराया मण्प्रण् परिवहन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार होगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम सालेबर्डी एवं मुरझड़ में काफी दिनों से बस स्टाप घोषित किये जाने की मांग की जा रही थी। इन ग्रामों के बस स्टाप घोषित हो जाने से जनता की अपेक्षित मांग पूरी हो गई है।
एनण्सीण्सीण् कैडेट की भत्ता राशि दोगुनी हुई
राज्य सरकार ने एनण्सीण्सीण्कैडेट के प्रशिक्षण की अवधि में प्रदाय किये जाने वाले जलपान भत्ते की मौजूदा राशि 6 पये प्रति परेड से बढ़ाकर 12 पये प्रति परेड कर दी है। यह मौजूदा राशि से दोगुनी है। सरकार की यह पहल स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को एनण्सीण्सी के सदस्य बनने के लिये प्रोत्साहित करेगी जो देश का वर्दीधारी छात्रों का एक बड़ा संगठन है।
अशासकीय शालाओं में 25 प्रतिशत बच्चों की प्रवेश तिथि बढी
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत निरूशुल्क प्रवेश दिये जाने की तिथि बढ़ा दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि नवीन समय सारणी के अनुसार अशासकीय शालाओं में प्रवेश के लिए कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चे आगामी 25 जून तक आवेदन कर सकते है। प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत बच्चों का चयन रेंडम पध्दति से 28 से 30 जून 2014 तक किया जायेगा। जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को यह समय सारणी प्रेषित कर दी गई है और उन्हें शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
14 जून को शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के प्राचार्यों की बैठक
स्कूल चले हम अभियान को लेकर 14 जून को स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि यह बैठक शासकीय एमण्एलण्बीण् स्कूल बालाघाट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले भी उपस्थित रहेंगें। बैठक में बच्चों के शाला प्रवेश के लिए पंजीयनए गणवेशए साईकिल की राशि एवं पुस्तकों के वितरण तथा शाला की साफ.सफाई एवं शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जायेगी। प्राचार्यों को लंबित पेंशन प्रकरणों एवं छात्रवृत्ति की जानकारी भी लेकर आने कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें