बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त करने का आदेश
balaghat news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बिना अनुमति के लंबे समय से अनुपस्थित तीन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी है। बिरसा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र कचनारी में पदस्थ स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता मेहमूद रियाज खान, किरनापुर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपलगांवकला में पदस्थ स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता गेमराज मेश्राम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर के भृत्य संतोष कुमार लहारिया सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर लंबे समय से अपने नियत मुख्यालय से अनुपस्थित थे। इन कर्मचारियों के विरूध्द विभागीय जांच की गई थी और उन्हें 16 जून 2014 को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था। लेकिन ये कर्मचारी 16 जून को अपना पक्ष रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। जिस पर 18 जून 2014 से इन कर्मचारियों की सेवायें समाप्त कर दी गई है। अब ये कर्मचारी शासन के किसी भी विभाग में कार्य करने के लिए योग्य नहीं रहे है। 

राज्य मंत्री श्री शरद जैन को 20 जून को बालाघाट आगमन
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन का 20 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री जैन 20 जून को प्रात: 6 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेंगें तथा प्रात: 11.30 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। दोपहर 12 बजे से अपरान्ळ 3 बजे तक वे बालाघाट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें तथा 3.30 बजे बालाघाट से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव,  ग्राम रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 5 लाख रु. से कम की राशि व्यय करने, जाबकार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराने, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण नहीं करने, पूर्ण कार्यों के प्रमाण पत्र जारी नहीं करने एवं निर्माण कार्यों का मूल्यांकन नहीं करने के कारण जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उसके विरूध्द पद से पृथक करने/अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।  जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने इस संबंध में बताया कि मनरेगा के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत अंबेझरी, बम्हनी, भजियापार, चौखंडी, घुनाड़ी, नंदोरा, बड़पानी, बोनकट्टा, बोथवा, हथोड़ा, कलगांव, कन्हड़गांव, खैरलांजी, कोडबी, सोनेगांव, सुकली व टेकाड़ी(क.) में 5 लाख रु. से कम की राशि का व्यय किया है। इन ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य से बहुत ही कम राशि का व्यय किया गया है। इन पंचायतों द्वारा एम.आई.एस. का कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री द्वारा मनरेगा के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने के कारण जाबकार्ड धारकों को रोजगार नहीं मिला है। इनके द्वारा अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं कराया गया है। इन पंचायतों द्वारा मस्टर रोल की प्रति मूल्यांकन के लिए समय पर उपयंत्री को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को 22 जून तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन पंचायतों के सरपंच के विरूध्द पंचायत राज अधिनियम की धारा-40 के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा सचिव व ग्राम रोजगार सहायक की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही जायेगी और उपयंत्री के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। 

बेसहारा वृध्द को मिला वृध्दाश्रम का सहारा
17 जून मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे एक बेसहारा वृध्द को अब वृध्दाश्रम का सहारा मिल गया है। ग्राम महेंदीवाड़ा निवासी वृध्द कस्तुरचंद खण्डेलकर जनसुनवाई में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल पास पहुंचा था। कस्तुरचंद ने कलेक्टर को बताया कि उसके कोई बाल-बच्चे नहीं है और न ही पत्नी हैं। इस वजह से वृध्दावस्था में जीवन व्यापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर कलेक्टर द्वारा उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा को निर्देशित किया गया था कि वे बेसहारा कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम में प्रवेश दिलायें। जिस पर तवरित कारवाई करते हुए उपसंचालक धनंजय मिश्रा के द्वारा दूरभाष पर सहारा वृध्दाश्रम के संचालक धनेन्द्र हनवत से चर्चा कर वृध्द कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम में प्रवेश दिलाया गया। इस प्रकार जनसुवाई के माध्यम से बेसहारा वृध्द कस्तुरचंद को वृध्दाश्रम का सहारा मिल गया है।उल्लेखनीय है कि कि सामाजिक न्याय विभाग बालाघाट के अनुदान से वार्ड नं. 01 भटेरा चौकी बालाघाट में स्वंय सेवी संस्था नशामुक्ति अभियान संगठन द्वारा सहारा वृध्दाश्रम का संचालन किया जा रहा जिसमें बेसहारा निराश्रित वृध्दजनों के लिए आवस, भोजन, चिकित्सा एवं वस्त्र आदि की निःशुल्क व्यावस्था कि जाती है।

02 जुलाई को नि:शक्त जनों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू
कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा बालाघाट में आगामी 02 जुलाई को नि:शक्त बेरोजगार युवाओं के लिए वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। वाक-इन-इंटरव्यू  02 जुलाई को प्रात: 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्षा में होगा। पूर्व में यह 29 मई को होने वाला था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि परिवर्तित कर 02 जुलाई 2014 कर दी गई है। वाक-इन-इंटरव्यू इसके माध्यम से सहायक ग्रेड-3 के दो पदों एवं भृत्य के 5 पदों की पूर्ति की जायेगी। सहायक ग्रेड-3 का एक पद दृष्टि बाधित एवं एक पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए है। इसी प्रकार भृत्य के 3 पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित के लिए आरक्षित है।प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नि:शक्त जन अपने समस्त दस्तावेजों के साथ वाक-इन इंटरव्यू के लिए नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में उपस्थित हो सकते है। म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा से नि:शक्तजनों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी। सहायक ग्रेड-3 के लिए आवेदक को 12 वीं कक्षा तथा टायपिंग पास होना चाहिए। भृत्य के लिए आवेदक को 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

मानसिक रूप से निःशक्त बच्चों के पालकों का 21 जून को प्रशिक्षण
विकासखण्ड कटंगी के अंतर्गत आने वाले मानसिक नि:शक्त केटेगरी के छात्रों के पालकों को आगामी 21 जून को जनपद शिक्षा केन्द्र कटंगी में प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । कटंगी के बी.आर.सी. श्री दर्पण गौतम ने विकासखण्ड कटंगी के समस्त मानसिक विकलांग केटेगरी के बच्चों के पालको से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहें। जिससे जनपद पंचायत कटंगी के माध्यम से वितरित की जाने वाली एम. आर. किट का सही तरीके से उपयोग हो सके ।

जिले में 33 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 19 जून 2014 तक 32.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 10.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: