अजजा के प्रतिभागियों से सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित
मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2015 में सम्मिलित होने के लिए नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से नि:शुल्क कोचिंग/नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। यह सहायता आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभागी इसके लिए पात्र होंगे, जिन्होंने विगत तीन वर्ष में राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अथवा राज्य न्यायिक सेवा (सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा GATE/CAT में न्यूनतम 70 प्रतिशत पर्सेन्टाइल से सफलता प्राप्त की है, वे भी पात्र होंगे। पारिवारिक वार्षिक आय सीमा 5 लाख पये तक है। प्रतिभागी की आयु एक जनवरी 2015 को 32 वर्ष से कम होना चाहिए। कोचिंग सुविधा- नई दिल्ली स्थित चयनित कोचिंग संस्थाओं बाजीराव एण्ड रवि, अल्टरनेटिव लर्निग सिस्टमश, दृष्टि द विजन, निर्माण और कैरियर प्लस में अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के लिये कोचिंग संस्था का चयन प्रतिभागी स्वयं करेंगे। आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक प्रतियोगी आवेदन-पत्र में छायाचित्र/पता (दूरभाष क्रमांक, ई-मेल एड्रेस सहित) जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं पात्रता परीक्षा में सफल होने का प्रमाण छायाप्रति सहित आवेदन-पत्र जिले के कलेक्टर अथवा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/ जिला संयोजक आदिवासी विकास को 20 जुलाई 2014 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सौ से अधिक आवेदकों के पात्र होने की स्थिति में जिले में आवेदन-पत्र प्राप्त होने के क्रम में संकलित सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को कोचिंग संस्था में प्रवेश लेने के बाद योजनानुसार वित्तीय सहायता आधार अनेबेल्ड बैंक खाते के माध्यम से संबंधित जिले द्वारा भुगतान की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। आवेदन-पत्र विभागीय पोर्टल www.tribalportal.mp.nic.in पर उपलब्ध है।
श्रम अधिकारी श्री चौहान ने कार्यभार संभाला
मंडला से स्थानांतरित होकर आये श्री डी.एस. चौहान ने श्रम पदाधिकारी बालाघाट का कार्यभार संभाल लिया है। श्रम विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के लिए श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने उनके मोबाईल नम्बर 9425165831 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी द्वारा ग्राम नवेगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र रानाडे ने बताया कि नवेगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी रंजना बारमाटे को प्रथम, श्रीमती तीरन बाई को द्वितीय व कुमारी डालेश्वरी चौधरी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। कार्र्यकत्ता के लिए चयनित आवेदकों की अनंतिम सूची जारी कर 17 जून तक उस पर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। लेकिन 17 जून तक कोई भी दावे आपत्ति प्रस्तुत नहीं किये गये। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।
जिला स्तरीय समिति ने खान नर्सिंग होम एवं शुक्ला नर्सिंग होम का किया निरीक्षण
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अंतर्गत गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आज बालाघाट के दो सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सोनोग्राफी के लिए आई महिलाओं से भी सोनोग्राफी कराने के कारणों के बारे में पूछताछ की गई। जिला स्तरीय समिति की सदस्य श्रीमती भारती पारधी, डॉ. प्रदीप जैन, अधिवक्ता शिवकुमार सिलेकर, श्री नरेन्द्र पटले, डॉ. अजय जैन द्वारा खान नर्सिंग होम एवं शुक्ला नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सदस्यों द्वारा सोनोग्राफी के मरीजों एवं गर्भपात संबंधी अभिलेखों की जांच की गई। सोनोग्राफी केन्द्र के संचालकों से कहा गया कि वे निर्धारित प्रारूप में सोनोग्राफी के प्रत्येक मरीज के अभिलेखों का सही संधारण करें। समिति के सदस्यों द्वारा सोनोग्राफी के लिए आई दो महिलाओं से पूछताछ भी की गई।
मानसिक रूप से निःशक्त बच्चों के पालकों का 21 जून को प्रशिक्षण
विकासखण्ड बालाघाट के अंतर्गत आने वाले मानसिक नि:शक्त केटेगरी के छात्रों के पालकों को आगामी 21 जून को जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट में प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । बालाघाट के बी.आर.सी. श्री सेवईवार ने विकासखण्ड बालाघाट के समस्त मानसिक विकलांग केटेगरी के बच्चों के पालको से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहें। जिससे जनपद पंचायत बालाघाट के माध्यम से वितरित की जाने वाली एम. आर. किट का सही तरीके से उपयोग हो सके ।
जिले में 44 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 20 जून 2014 तक 43.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 14.7 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।
शीतला व खितेष का युवा मोर्चा ने किया सम्मान
बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शुक्रवार को उत्कृष्ट स्कूल सभागार में शीतला पटले और खितेष गुप्ता का अभिनंदन कर उन्हें आईएएस और आईपीएस की उपाधि पर उन्हें सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा द्वारा यह आयोजन युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभागियों की प्रतिभाओ में जाग्रति लाने यह आयोजन किया गया है। केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन की उपस्थिति मंे शीतला व खितेष को तिलक लगाकर श्याल व मेमेन्टो से सम्मानित कर उनके माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्षन में आज दोनो प्रतिभागियों ने सफलता के आसमान को छुआ है। आपने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में बालाघाट बहुत आगे निकल रहा है, शीतला और खितेष जैसा अच्छा मार्गदर्षन हर युवा को मिले जिसके लिये युवा मोर्चा के नेतृत्व में ऐजुकेषन मेला सहित अन्य गतिविधियो का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे युवा छात्रांे को सहीं मार्गदर्षन मिल सके। मंत्री बिसेन ने शीतला और खीतेष के सुखमय , समृद्ध जीवन की कामना कर कहा कि शीतल और खितेष ने अपना अपने माता-पिता का नाम रोषन किया साथ ही जिला अपितु प्रदेष का भी नाम रोषन किया है। इस अवसर पर शीतला और खितेष ने उपस्थित युवा छात्रो को मार्गदर्षन कर सफलता की कुंजी बताकर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने मार्ग प्रषस्त किया। खितेष ने अपनी सफलता छात्रों के बीच बांटते हुये कहा कि मैं साधारण परिवार से होने के बाद भी मन में दृढ़षक्ति और आत्मविष्वास के बदौलत आज मैने अपनी मंजील को प्राप्त किया है। मैने 6वीं से12वीं नवोदय विद्यालय में कर दिल्ली में गे्रजवेषन करने के बाद आईएस के की तैयार कर आज मंे देष में 4 स्थान प्राप्त कर आईपीएस की उपाधि प्राप्त की है। आपने युवा छात्रों को सफलता की कुंजी बताते हुये कहा कि सपने हमेषा बड़े देखना चाहिए, 12वीं के बाद सबसे पहले हमारा एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी है, जिसको लेकर हम अपनी मंजील को ओर बढ़ सके, अच्छे मार्गदर्षन के साथ-साथ अपने माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है। आपने उपस्थित छात्रों के पालकों को कहा कि आप अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने हमेंषा उनका हौसला बढ़ाये। शीतला ने कहा कि मेरे माता-पिता के सपोर्ट व सही मार्गदर्षन के साथ मैं अपनी प्रारंभीक षिक्षा तिरोड़ में की जिसके बाद 6वीं से 10वीं नवोदय विद्यालय वारासिवनी में करने के बाद 11वीं,12वीं इंग्लैण्ड में की और ग्रेजवेसन जर्मनी से कर यूपीएससी की तैयारी कर आज देष में 22वे स्थान प्राप्त कर आईएएस की उपाधि प्राप्त की है। मेरे माता-पिता जिन्होने बिना संकोच कर मुझे विदेष भेजा और दृढ़षक्ति और मन में विष्वास लिये आज में अपनी मंजील को प्राप्त किया है। छात्रों की सफलता के लिए माता-पिता का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। हमें सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए, सपने है तो राह है, जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए, आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चलो सफलता निष्चित ही एक दिन आपके कदम चुमेगी। सफलता के लिए हमारे अंदर अनुषासन, आगे बढ़ने की चाह, एकाग्रता होना बहुत जरूरी है। मौसम ने कहा कि हम सब के लिये गौरव की बात है दोनो प्रतिभागियों का आईएएस और आईपीएस मंे चयन हुआ और पूरी युवा मोर्चा शीतला और खितेष का सम्मान करती है, जिन्होने अपने माता-पिता के साथ जिला अपितू प्रदेष का नाम रोषन किया है। सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में षिक्षा क्षेत्र में संभावनाएं अपार है, बस जरूरत है तो अच्छे मार्गदर्षन की, युवा मोर्चा हमेेषा जिले की प्रतिभाओं को उभारने की कोषिष करता रहा है और आगे भी जिले में षिक्षा को अग्रणी स्थान दिलाने और षिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने प्रयासरत है। समारोह के दौरान उपस्थित युवा छात्रों ने शीतला और खितेष को अपनी प्रेरणा मानते हुये जिंदगी में आगे बढ़ने और सफलता की मंजिल को पाने सवाल भी पूछे, जिनका दोनो ही प्रतिभागी ने युवा छात्रों की मन की दुविधाओं को दूर किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन, नपा अध्यक्ष रमेष रंगलानी, छगन हनवत, महेन्द्र सुराना, दिलीप चैरसिया, मौसम, विमला गुप्ता, प्रमीला पटले, उमेष देषमुख, भारती पारधी, सुरजीत सिंह ठाकुर, राकेष सेवईवार, देवेन्द्र गोलू ठाकरे, सिद्धार्थ शेण्डे, संजय मिश्रा, अब्दुल राजिक कुरैषी, गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, कमलेष पांचे, सुधीर गुड्डू चैधरी, बिसन नगपुरे, भुवन राहंगडाले, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आर.के. लटारे, प्रसन्न कांकरिया, रमाकांत डहाके, कपिल मेश्राम, सुमित यादवव, महेन्द्र अमूले, धनलाल पटले, रामप्रकाष गुप, भारत चैधरी, रसुमित यादव, रामलाल बिसेन, विक्की पालेवार सहित शहर के गणमान्य नागरिक व युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शीतला व खितेष का युवा मोर्चा ने किया सम्मान
बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शुक्रवार को उत्कृष्ट स्कूल सभागार में शीतला पटले और खितेष गुप्ता का अभिनंदन कर उन्हें आईएएस और आईपीएस की उपाधि पर उन्हें सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा द्वारा यह आयोजन युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभागियों की प्रतिभाओ में जाग्रति लाने यह आयोजन किया गया है। केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन की उपस्थिति मंे शीतला व खितेष को तिलक लगाकर श्याल व मेमेन्टो से सम्मानित कर उनके माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्षन में आज दोनो प्रतिभागियों ने सफलता के आसमान को छुआ है। आपने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में बालाघाट बहुत आगे निकल रहा है, शीतला और खितेष जैसा अच्छा मार्गदर्षन हर युवा को मिले जिसके लिये युवा मोर्चा के नेतृत्व में ऐजुकेषन मेला सहित अन्य गतिविधियो का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे युवा छात्रांे को सहीं मार्गदर्षन मिल सके। मंत्री बिसेन ने शीतला और खीतेष के सुखमय , समृद्ध जीवन की कामना कर कहा कि शीतल और खितेष ने अपना अपने माता-पिता का नाम रोषन किया साथ ही जिला अपितु प्रदेष का भी नाम रोषन किया है। इस अवसर पर शीतला और खितेष ने उपस्थित युवा छात्रो को मार्गदर्षन कर सफलता की कुंजी बताकर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने मार्ग प्रषस्त किया। खितेष ने अपनी सफलता छात्रों के बीच बांटते हुये कहा कि मैं साधारण परिवार से होने के बाद भी मन में दृढ़षक्ति और आत्मविष्वास के बदौलत आज मैने अपनी मंजील को प्राप्त किया है। मैने 6वीं से12वीं नवोदय विद्यालय में कर दिल्ली में गे्रजवेषन करने के बाद आईएस के की तैयार कर आज मंे देष में 4 स्थान प्राप्त कर आईपीएस की उपाधि प्राप्त की है। आपने युवा छात्रों को सफलता की कुंजी बताते हुये कहा कि सपने हमेषा बड़े देखना चाहिए, 12वीं के बाद सबसे पहले हमारा एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी है, जिसको लेकर हम अपनी मंजील को ओर बढ़ सके, अच्छे मार्गदर्षन के साथ-साथ अपने माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है। आपने उपस्थित छात्रों के पालकों को कहा कि आप अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने हमेंषा उनका हौसला बढ़ाये। शीतला ने कहा कि मेरे माता-पिता के सपोर्ट व सही मार्गदर्षन के साथ मैं अपनी प्रारंभीक षिक्षा तिरोड़ में की जिसके बाद 6वीं से 10वीं नवोदय विद्यालय वारासिवनी में करने के बाद 11वीं,12वीं इंग्लैण्ड में की और ग्रेजवेसन जर्मनी से कर यूपीएससी की तैयारी कर आज देष में 22वे स्थान प्राप्त कर आईएएस की उपाधि प्राप्त की है। मेरे माता-पिता जिन्होने बिना संकोच कर मुझे विदेष भेजा और दृढ़षक्ति और मन में विष्वास लिये आज में अपनी मंजील को प्राप्त किया है। छात्रों की सफलता के लिए माता-पिता का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। हमें सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए, सपने है तो राह है, जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए, आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चलो सफलता निष्चित ही एक दिन आपके कदम चुमेगी। सफलता के लिए हमारे अंदर अनुषासन, आगे बढ़ने की चाह, एकाग्रता होना बहुत जरूरी है। मौसम ने कहा कि हम सब के लिये गौरव की बात है दोनो प्रतिभागियों का आईएएस और आईपीएस मंे चयन हुआ और पूरी युवा मोर्चा शीतला और खितेष का सम्मान करती है, जिन्होने अपने माता-पिता के साथ जिला अपितू प्रदेष का नाम रोषन किया है। सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में षिक्षा क्षेत्र में संभावनाएं अपार है, बस जरूरत है तो अच्छे मार्गदर्षन की, युवा मोर्चा हमेेषा जिले की प्रतिभाओं को उभारने की कोषिष करता रहा है और आगे भी जिले में षिक्षा को अग्रणी स्थान दिलाने और षिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने प्रयासरत है। समारोह के दौरान उपस्थित युवा छात्रों ने शीतला और खितेष को अपनी प्रेरणा मानते हुये जिंदगी में आगे बढ़ने और सफलता की मंजिल को पाने सवाल भी पूछे, जिनका दोनो ही प्रतिभागी ने युवा छात्रों की मन की दुविधाओं को दूर किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन, नपा अध्यक्ष रमेष रंगलानी, छगन हनवत, महेन्द्र सुराना, दिलीप चैरसिया, मौसम, विमला गुप्ता, प्रमीला पटले, उमेष देषमुख, भारती पारधी, सुरजीत सिंह ठाकुर, राकेष सेवईवार, देवेन्द्र गोलू ठाकरे, सिद्धार्थ शेण्डे, संजय मिश्रा, अब्दुल राजिक कुरैषी, गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, कमलेष पांचे, सुधीर गुड्डू चैधरी, बिसन नगपुरे, भुवन राहंगडाले, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आर.के. लटारे, प्रसन्न कांकरिया, रमाकांत डहाके, कपिल मेश्राम, सुमित यादवव, महेन्द्र अमूले, धनलाल पटले, रामप्रकाष गुप, भारत चैधरी, रसुमित यादव, रामलाल बिसेन, विक्की पालेवार सहित शहर के गणमान्य नागरिक व युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें