कृषि मंत्री ने किया नैतरा में बाक्स कल्वर्ट का लोकार्पण
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 20 जून को बालाघाट विकासखंड के ग्राम नैतरा में 59 लाख 33 हजार रु. की लागत से बनाये गये बाक्स कल्वर्ट का लोकार्पण किया। इस बाक्स कल्वर्ट का निर्माण बाढ़ राहत मद की राशि से किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में निर्माण ऐजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-01 के महाप्रबंधक श्री साहेब जलील, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिनेश पटेल, जनपद सदस्य संतोष लिल्हारे, कन्हैया रनगिरे, किशोर रनगिरे, नैतरा लिंगा की सरपंच लक्ष्मीबाई फुंडे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश का कृषि उत्पादन बढ़ा है और किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे खरीफ सीजन के लिए खाद का अग्रिम उठाव कर लें। प्रदेश सरकार किसानों के लिए खाद की कोई कमी नहीं होने देगी। किसानों के लिए सहकारी समितियों में बीज की भी व्यवस्था की गई है।
मंडी निधि की राशि सक बनेगा नवेगांव-लिंगा मार्ग
मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम नैतरा में समय सीमा के पहले बाक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने पर निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके बनने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और आवागमन के मार्ग में अब कोई व्यवधान नहीं होगा। उन्होंने नवेगांव-लिंगा मार्ग की खराब स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि यह मार्ग उनके ध्यान में है। 5 किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण कार्य मंडी निधि की राशि से किया जायेगा। इस सड़क अधिक भार क्षमता के वाहनों के आवागमन लायक बनाया जायेगा। उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे इस सड़क के गढडों को शीघ्र भरवायें।
21 जून को बिरसा, दमोह, सालेटेकरी के 14 शिक्षक शाला से गायब मिले
- शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 21 जून को दमोह, बिरसा एवं सालेटेकरी की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षा शाला से अनुपस्थित पाये गये। इनमें से एक शिक्षक तो शराब पीकर शाला में आ गया था। जबकि एक शिक्षक काफी लंबे अरसे से शाला से अनुपस्थित होने के बाद भी संकुल प्राचार्य द्वारा उसका वेतन निकाला जा रहा था। शाला से गायब मिले इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने 21 जून को हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रात: 11.30 बजे तक शाला के वरिष्ठ अध्यापक ए.के. खोब्रागड़े, सौरव दुबे, सहायक शिक्षक एच.के. धुर्वे, लिपिक टी.एस. कुसरे, उच्च श्रेणी शिक्षक एन.के. जैन, श्रीमती जी. धुर्वे, अधीक्षक एम.सी. घोरमारे एवं जन शिक्षक एच.सी. यादव शाला में उपस्थित नहीं हुए थे। इन सभी शिक्षकों, लिपिक एवं अधीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है।
लंबे समय से अनुपस्थित, फिर भी निकल रहा था वेतन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने 21 जून को कन्या हाई स्कूल बिरसा का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां पर पदस्थ सहायक अध्यापक एच.एस. बोरकर काफी लंबे अरसे से शाला से अनुपस्थित पाये गये। लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद भी रेलवाही के संकुल प्राचार्य द्वारा अत्यधिक उदारता व दरियादिली दिखाकर श्री बोरकर को घर बैठे बिना किसी काम के वेतन भुगतान किया जा रहा था। मु.का.अ. श्री धनंजय मिश्रा ने सहायक अध्यापक का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के साथ ही रेलवाही के संकुल प्राचार्य को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है कि उनके द्वारा किस आधार पर बिना किसी सूचना के शाला से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक का वेतन निकाला जा रहा है। कन्या हाई स्कूल बिरसा के निरीक्षण के दौरान अध्यापक लखन कुमार ठाकरे, सहायक अध्यापक गुलाब गौतम, कन्या प्राथमिक कन्या शाला बिरसा के सहायक अध्यापक विनोद उके व संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 घनश्याम झगड़े बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है।
शराब पीकर शाला आता है शिक्षक
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा 21 जून को प्राथमिक शाला सालेटेकरी पहुंचे तो वहां के शिक्षक रेखलाल मड़ावी शराब के नशे में धुत्त पाये गये। शिक्षक रेखलाल मड़ावी शराब पीकर शाला आये थे। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने वहां की माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रेखलाल मड़ावी प्रतिदिन शराब पीकर शाला आता है। इस पर मु.का.अ. ने शिक्षक रेखलाल मड़ावी को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें