भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गेय ने अपना बढ़ा हुआ वेतन लेने से मना कर दिया है और घोषणा की है कि वे अपने पुनरीक्षित मासिक वेतन से अतिरिक्त 50,000 नू (50,000 रुपये) दान में देंगे। गुरुवार को संसद में देश की स्थिति पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहोकि कई लोगों ने संसद सदस्यों और मंत्रिमंडल सदस्यों के वेतन की आलोचना की है।
उन्होंने कहा, "मैं इस वृद्धि या इस दलील का कि यह बहुत ज्यादा है या नहीं है का पक्ष नहीं ले सकता।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा, "प्रधानमंत्री के वेतन के बारे में मैं इस बात से सहमत हूं कि यह बहुत ही ज्यादा है।"
भूटान के राष्ट्रीय समाचार पत्र कुएनसेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री केवल उतना ही वेतन लेंगे जो कबीना स्तर के मंत्री को मिलता है और इसके अतिरिक्त 50,000 नू उनके पाचं वर्षो के कार्यकाल के अंत में चैरिटी संगठनों को दे दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें