सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि भारत में आईटी क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "देश में और खासकर बिहार में आईटी क्षेत्र में विकास की विशाल संभावनाए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार इस दिशा में जल्द ही काम करेगी।" रवि शंकर प्रसाद बिहार से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण के लिए पहचानी जाती है तो वहीं मोदी सरकार 'ब्रॉडबैंड हाइवे' के लिए जानी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 'ब्रॉडबैंड हाइवे' की रचना से देश के विकास में और तेजी आएगी। रवि शंकर प्रसाद के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है। मोदी सरकार की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की प्रभावशाली शैली से पूरी दुनिया में अच्छा संदेश गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें