मोदी ने सपना दिखाकर लोगों को ठगा : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2014

मोदी ने सपना दिखाकर लोगों को ठगा : कांग्रेस


congress against rail fare hike
राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में शनिवार को मोदी सरकार के रेल किराये में बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में इकट्ठा हुए और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। लवली ने कहा, "महंगाई पर नियंत्रण का उन्होंने वादा किया था, लेकिन उनके सत्ता में आते ही सब कुछ महंगा हो गया।"

उन्होंने कहा, "कीमतों को कम करने के नाम पर उन्होंने वोट मांगा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादा पूरा करने में विफल रहे हैं। क्या इसीलिए जनता ने उन्हें वोट दिया था?" प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार का प्रयोग करना पड़ा। कुछ घंटे चले प्रदर्शन के कारण वहां और आसपास की सड़कों पर जाम लग गया। लवली ने चेताया कि आने वाले दिनों में भी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, "हम रुकने वाले नहीं हैं। सरकार द्वारा रेल किराये में बढ़ोतरी वापस लेने तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।" उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सभी श्रेणी के रेल किराये में 14.2 फीसदी, जबकि मालभाड़े में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो 25 जून से प्रभावी होगा।  भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने भी रेल किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया और राजधानी के रायसीना रोड से रेल भवन तक विरोध मार्च किया।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नारे पर तंज कसते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'अच्छे दिन आ गए-बिजली पानी खा गए' का नारा लगाया। आईवाईसी के महासचिव हर्षवर्धन शर्मा ने कहा, "रेल किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह देश के आम आदमी की कमर तोड़ देगा।" उन्होंने कहा कि मोदी ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों को ठगा है। अभी तो शुरुआत है, छह महीनों में उनके सारे वादे झूठे साबित हो जाएंगे। इस सरकार का असली चेहरा सामने आना तो अभी बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: