आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को योगेंद्र यादव को मूल्यवान साथी करार दिया। यादव ने कहा था कि पार्टी 'व्यक्तिवादी राजनीति में फंस गई है।' यह टिप्पणी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं मनीष सिसौदिया और यादव के बीच हुए पत्राचार लीक हो जाने पर पार्टी नेताओं के बीच विमर्श के बाद आई है।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक से इतर यादव से हुई बातचीत के बाद केजरीवाल ने ट्विट किया, "योगेंद्र यादव ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। हम सभी उस पर काम करेंगे।" केजरीवाल ने कहा है, "योगेंद्र यादव अत्यंत प्रिय मित्र और मूल्यवान सहयोगी हैं। उनके साथ लंबी चर्चा हुई।"
सिसौदिया ने यादव पर पार्टी को तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव विश्लेषक यादव ने उल्लेखित किया है कि आप विपरीत दिशा में जा रही है। आप के संयोजक ने यह भी कहा है कि वे पिछले महीने पार्टी छोड़ चुकीं शाजिया इल्मी को भी समझाने का प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें