केजरीवाल ने योगेन्द्र यादव में विश्वास जताया, सजिया के भी लौटने की उम्मीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जून 2014

केजरीवाल ने योगेन्द्र यादव में विश्वास जताया, सजिया के भी लौटने की उम्मीद


Arvind-Kejriwal-Yogendra-Yadav
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को योगेंद्र यादव को मूल्यवान साथी करार दिया। यादव ने कहा था कि पार्टी 'व्यक्तिवादी राजनीति में फंस गई है।' यह टिप्पणी पार्टी के दो शीर्ष नेताओं मनीष सिसौदिया और यादव के बीच हुए पत्राचार लीक हो जाने पर पार्टी नेताओं के बीच विमर्श के बाद आई है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक से इतर यादव से हुई बातचीत के बाद केजरीवाल ने ट्विट किया, "योगेंद्र यादव ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। हम सभी उस पर काम करेंगे।" केजरीवाल ने कहा है, "योगेंद्र यादव अत्यंत प्रिय मित्र और मूल्यवान सहयोगी हैं। उनके साथ लंबी चर्चा हुई।"

सिसौदिया ने यादव पर पार्टी को तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव विश्लेषक यादव ने उल्लेखित किया है कि आप विपरीत दिशा में जा रही है। आप के संयोजक ने यह भी कहा है कि वे पिछले महीने पार्टी छोड़ चुकीं शाजिया इल्मी को भी समझाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: