कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को अकेले यात्रा करने पर हवाई अड्डे पर सामान्य सुरक्षा जांच से गुजरना होगा, लेकिन अगर वह एसपीजी सुरक्षा प्राप्त अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जाते हैं तो उनकी जांच नहीं होगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रियंका को जांच में मिली छूट वापस लेने की कोई योजना नहीं है।
पिछले दिनों मीडिया में जब यह खबर आई थी कि मोदी सरकार राबर्ट वाड्रा को मिले विशेषाधिकारों को वापस लेने पर विचार कर रही है, तो प्रियंका ने एसपीजी के प्रमुख दुर्गा प्रसाद को पत्र को लिखकर उन्हें और उनके परिवार को मिली छूट वापस लेने का आग्रह किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा खतरे को देखते हुए किसी व्यक्ति सिक्योरिटी दी जाती है। गांधी परिवार को उच्च स्तर का खतरा बना हुआ है। इस तरह के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को प्रोटोकाॅल का पालन करना होता है, जिसे उस तरह नहीं बदला जा सकता।
अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों और उनके साथ सफर करने वालों को दी जाने वाली सुविधा की समीक्षा की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि एसपीजी सुरक्षा मिलने के कारण प्रियंका की देश के हवाईअड्डों पर जांच नहीं होती है। अगर वाड्रा अकेले यात्रा करते हैं तो उन्हें हवाईअड्डे पर सामान्य जांच प्रक्रिया से गुजरना होता है, लेकिन वो प्रियंका या अन्य एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ सफर करते हैं तो उन्हें भी जांच से छूट मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें