मुम्बई की कैंपा कोला सोसायटी में नोटिस मिलने के बाद भी घर खाली ना करने वालों पर आज बीएमसी उन्हें निकालने का काम शुरू करेगी. कैंपा कोला निवासियों को 12 जून की शाम ही फ्लैट खाली करने थे लेकिन किसी भी फ्लैट मालिक ने चाबी बीएमसी को नहीं सौंपी थी.
बीएमसी की टीम सुबह 11.30 बजे कैंपा कोला सोसायटी पहुंचेगी और सबसे पहले बिजली और गैस के कनेक्शन काटेगी. कैंपा कोला सोसायटी में अवैध फ्लैटों को खाली कराने के लिए बीएमसी ने पुलिस से मदद भी मांगी है. कैंपा कोला सोसायटी में 102 फ्लैट अवैध हैं जिनको खाली करने की मियाद 12 जून को शाम 5 बजे ही खत्म हो गई थी.
इससे पहले फ्लैट खाली होने की मियांद खत्म होने के बाद बृहन्नमुंबई नगर महापालिका के एक अधिकारी ने कहा था कि, ‘‘हम निवासियों के खिलाफ 17 जून से कार्रवाई शुरू करेंगे . लेकिन उससे पहले हम सभी अनधिकृत फ्लैट मालिकों को 14, 15 और 16 जून को नोटिस भजेंगे.’’
मुंबई की कैंपाकोला सोसायटी के लोगों के समर्थन में मशहूर गायिका लता मंगेश्कर और मनसे प्रमुख राज ठाकरे आगे आए थे. राज ठाकरे ने तो यहां तक कहा था कि बीएमसी और प्रशासन के भ्रष्टाचार की सजा सोसायटी के लोग क्यों भुगतें?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें