रेल किराया बढ़ाए जाने बाद अब बस संचालकों ने किराया बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के बस संचालकों ने शनिवार को 25 जून से तीन दिन की हड़ताल का ऐलान कर दिया। डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद बस किराया बढ़ाने में सरकार के विफल होने के बाद छह निजी बस संचालकों ने हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में ही हड़ताल का संकेत दिया था।
राज्य के सबसे बड़े बस संचालकों में से एक बस सिंडिकेट संयुक्त परिषद (जेसीबीएस) के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, "हम मंत्री से साफ तौर पर यह जानना चाहते हैं कि वे किराया बढ़ा रहे हैं या नहीं, अगर हां तो किस तारीख से।" जेसीबीएस 37 हजार बसों का संचालन करता है, जिसमें से 8 हजार बसें कोलकाता में चलती हैं।
जेसीबीएस के नेताओं ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने 25-27 जून तक हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा, "जब तक मंत्री किराया बढ़ाने को लेकर वादा नहीं करते, सभी छह संगठन सर्वसम्मति से हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का निर्णय वापस नहीं होगा।"
राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय कमिटी का गठन किया है, जो बस सेवा का सुधार करेगी। कमिटी द्वारा एक महीने के अंदर रपट सौंपने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें