इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए केंद्र चलाएगा अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2014

इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए केंद्र चलाएगा अभियान


Health Minister Dr Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार इंसेफलाइटिस प्रभावित राज्यों के बच्चों के सौ फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए अभियान की शुरुआत करेगी। हर्षवर्धन शुक्रवार रात राजधानी पटना पहुंचे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अब मेरी प्राथमिकता इंसेफलाइटिस प्रभावित इलाके में 100 फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करना है। मैं इस अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करूंगा।" स्वास्थ्य मंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने वाले हैं। 

पिछले तीन सप्ताह में एक्युट इंसेफलाइटिस सिंड्राम (एईएस) से बिहार में 130 बच्चों की मौत हो गई है, जिसमें अधिकांश मुजफ्फरपुर से हैं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस रहस्यमय बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाने का अनुरोध किया था। केंद्र इस स्थिति से निपटने को लेकर गंभीर है। 

यह बीमारी गत सप्ताह तक मुजफ्फरपुर तक सीमित थी और अब यह वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर और गया जिले में फैल गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: