तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन में समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया है। राज्य विधानसभा में उन्होंने कहा कि सोनिया की पहल के कारण ही तेलंगाना के लोगों का सपना सच हो पाया। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं तेलंगाना विधानसभा के प्रथम सत्र में सोनिया गांधी को आधिकारिक रूप से धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने यह बात राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कही।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने यह बात तब कही, जब कांग्रेस नेता के.जना रेड्डी ने यह महसूस किया कि विधानमंडल के संयुक्त संबोधन में राज्यपाल को तेलंगाना गठन में सोनिया की भूमिका पर उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
राव ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित 33 पार्टियों ने तेलंगाना विधेयक का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं तेलंगाना की जनता और विधानसभा की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें