पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जून 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आज आयेंगे 

chhatarpur map
छतरपुर/08 जून/म0प्र0राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री सीताराम नाहर 9 जून को प्रातः 7 बजे रीवा से प्रस्थान कर छतरपुर विश्रामगृह आयेंगे। आयोग सदस्य श्री नाहर दोपहर 3 बजे नगर पालिका छतरपुर के सभागृह में सफाई कर्मचारियों के समस्याओं की जानकारी हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। श्री नाहर सायं 4 बजे बाल्मीक बस्ती में भ्रमण एवं जलपान पश्चात सायं 6 बजे नौगांव विश्रामगृह के लिये प्रस्थान करेंगे। आप 10 जून को प्रातः 10 बजे से नौगांव नगर पालिका के सभागृह में सफाई कर्मचारियों के समस्याओं की अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध रहेगा

छतरपुर/08 जून/म0प्र0 नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3-2 के अंतर्गत वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन काल के दृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने हेतु सभी प्रकार के जल संसाधनों में 16 जून से 15 अगस्त की अवधि में मछली पकड़ना प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान मत्स्य विक्रय, विनिमय तथा परिवहन करना भी प्रतिबंधित किया गया है। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष का कारावास अथवा 5 हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।

खाद्य सुरक्षा पर्व के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु निर्देश

छतरपुर/08 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले में क्रियान्वित होने वाले खाद्य सुरक्षा पर्व के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं विकासखण्ड के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 9 एवं 10 जून 2014 को पृथक-पृथक पंचायतों का सघन भ्रमण करें एवं प्रभारी अधिकारियांे से सम्पर्क कर भरेे जा रहे घोषणा पत्रों की समीक्षा करते हुये आ रही कठिनाईयों का समाधान करने के साथ ही प्रत्येक घण्टे में प्रगति की जानकारी जिला कार्यालय की खाद्य शाखा में स्थापित कण्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-245240 पर दें, साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्र मंे पात्रता श्रेणी से वंचित परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं चिन्हित श्रेणी के शेष पात्र परिवारांे को अभियान के दौरान घोषणा पत्र भरे जाने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गई है, ताकि वंचित परिवार एवं अन्य पात्रता परिवारों को घोषणा पत्र के आधार पर अपडेशन किया जाकर 27 जून 2014 को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित समारोह मंे उन परिवारांे को पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जा सके तथा उन्हें लाभांवित किया जाकर 1 रू0 प्रतिकिलो की दर से गेंहू, चावल एवं नमक तथा शक्कर एवं केरोसीन उपलब्ध कराया जा सके।

निःशक्तजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

छतरपुर/08 जून/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को माह अप्रैल 2014 से प्रतिमाह 500 रूपये की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत नगर पालिका छतरपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 13 वर्षीय शिवम एवं वार्ड क्रमांक 15 निवासी 23 वर्षीय रीता को सहायता राशि स्वीकृत हुयी है। इसी प्रकार नगर पालिका नौगांव के वार्ड क्रमांक 3 निवासी 8 वर्षीय शिवम एवं नगर पंचायत बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 7 वर्षीय गनेश रैकवार को अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के तहत जनपद पंचायत नौगांव के ग्राम पंचायत बैदार के निवासी 17 वर्षीय पुष्पेन्द्र, जनपद पंचायत बारीगढ़ के सरबई निवासी 12 वर्षीय मु. उमर, जनपद पंचायत राजनगर के खैरी निवासी क्रमशः 14 वर्षीय नोनेलाल एवं 15 वर्षीय उमा तथा जनपद पंचायत लवकुशनगर के तहत पंचम नगर निवासी 14 वर्षीय रामबाबू एवं हरद्वार निवासी 12 वर्षीय जानकी बेलदार को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। 

श्रीमती अर्चना चिटनीस दो दिवसीय दौरे पर

बुरहानपुर। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) 9 एवं 10 जून 2014 को बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय जनसम्पर्क दौरे पर आ रही है। श्रीमती चिटनीस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रातः 8ः30 बजे से द्वारकापुरी स्थित निवास पर जनता से रूबरू भी होगी। श्रीमती अर्चना चिटनीस दौरे के दौरान ताप्ती नदी में डूबे बच्चों के निवास राजपुरा पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगी। ज्ञात हो कि गत दिनों पूर्व ताप्ती नदी में डूबने से एक ही घर के दो बालकों की असामायिक मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार श्रीमती चिटनीस स्व.हुकुमचंदजी देवड़ा (कुंदन), पार्षद सुधीर खुराना के निवास पर उनके जीजाजी, सिंधी बस्ती में स्व.बंशीलाल सावलानी एवं विनोद अगनानी के पिताश्री का शोक व सुरेश सोनी (सरपंच) बहादरपुर के निवास पर उनके भतीजे के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगी। 10 जून 2014 को प्रातः 10 बजे लोधीपुरा, एमागिर्द एवं दोपहर 4 बजे  ग्राम मोरझिरा एवं शाम 5 बजे शाहपुर के विभिन्न कार्यक्रमांे में भाग लेगी। श्रीमती चिटनीस इस दौरा कार्यक्रम के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण की तैयारियों का मौका मुआयना भी करेंगी। आपने प्रशासन को विगत तीन माह से लगातार संपर्क में रहकर पौधारोपण के लिए स्थान का चयन और उनकी तैयारी के संबंध में प्रयास किए हैं। जिन पर प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा गड्ढे खोदकर वर्षा प्रारंभ होते ही पौधारोपण करने की तैयारी संबंधी निरीक्षण कर श्रीमती अर्चना चिटनीस क्षेत्र में पर्यावरण पर अपने रूझान का परिचय देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: