नगर पंचायतों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न
छतरपुर/13 जून/आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिये जिले की 12 नगर पंचायतों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाटरी के माध्यम से सम्पन्न की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, समस्त एसडीएम, पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद व सीएमओ उपस्थित रहे। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत हरपालपुर के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 13 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 3 व 15, ओबीसी वर्ग के लिये 5, 6 एवं ओबीसी महिला के लिये 2 व 10 तथा अनारक्षित वर्ग के लिये 1, 4, 7, 12 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 8, 9, 11 एवं 14 वार्ड का आरक्षण किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में एससी वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 5 एवं इस वर्ग की महिला हेतु 14, 15, ओबीसी के लिये 2, 10 एवं महिला हेतु 9, 4 तथा अनारक्षित वर्ग के लिये 3, 6, 7, 11 तथा महिला हेतु 1, 8, 12, 13, नगर पंचायत बक्स्वाहा में एससी वर्ग के लिये 10 एवं इस वर्ग की महिला के लिये 14, 15, ओबीसी के लिये 5, 13 एवं महिला के लिये 1, 4, अनारक्षित वर्ग के लिये 3, 6, 11, 12 एवं महिला के लिये 2, 7, 8 व 9, बारीगढ़ में एससी वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 5, 13 व महिला हेतु 9, 11, 12, ओबीसी हेतु 2, 7 व महिला के लिये 3, 14, अनारक्षित हेतु 4, 6, 1 एवं इस वर्ग की महिला हेतु 8, 10 व 15, लवकुशनगर में एससी वर्ग के लिये 1, 3 एवं महिला हेतु 7, 10, ओबीसी के लिये 5, 14 एवं ओबीसी महिला हेतु 12, 13 अनारक्षित 8, 4, 15 व महिला हेतु 2, 6, 11 व 9 वार्ड का आरक्षण किया गया है। नगर पंचायत खजुराहो के वार्ड क्रमांक 8 को एससी एवं 4 को एससी महिला, 2 व 11 को ओबीसी 15, 14 को ओबीसी महिला, 1, 3, 7, 9 को अनारक्षित 6, 12, 13, 10, 5 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत राजनगर के वार्ड क्रमांक 3 को एससी एवं 4 को एससी महिला, 1 व 9 को ओबीसी 6, 13 को ओबीसी महिला, 2, 7, 14, 15 को अनारक्षित 10, 11, 12, 5, 8 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत चंदला के वार्ड क्रमांक 3, 9 को एससी एवं 1, 12 को एससी महिला, 8, 10 को ओबीसी 2, 6 को ओबीसी महिला, 5, 7, 15 को अनारक्षित 4, 11, 13, 14 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत सटई के वार्ड क्रमांक 15 को एससी एवं 8, 13 को एससी महिला, 2 को अनु0 जनजाति, 3 व 5 को ओबीसी 1, 9 को ओबीसी महिला, 7, 12, 14 को अनारक्षित 4, 6, 10, 11 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत घुवारा के वार्ड क्रमांक 9 को एससी एवं 12, 14 को एससी महिला, 11, 13 को ओबीसी 3, 4 को ओबीसी महिला, 2, 8, 10, 15 को अनारक्षित 1, 5, 6, 7 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 15 को एससी एवं 9, 13 को एससी महिला, 2 को अनु0 जनजाति, 5 व 8 को ओबीसी 1, 10 को ओबीसी महिला, 4, 11, 14 को अनारक्षित 3, 6, 7, 12 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है। नगर पंचायत बिजावर के वार्ड क्रमांक 9 को एससी एवं 2 व 5 को एससी महिला, 10 को अनु0 जनजाति, 3 व 14 को ओबीसी 1, 6 को ओबीसी महिला, 12, 13, 15 को अनारक्षित 4, 7, 8, 11 को अनारक्षित महिला वार्ड के तहत आरक्षित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें