छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता 20 जून को खजुराहो आयेंगे

छतरपुर/18 जून/प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री 20 जून को प्रातः 8.50 बजे रेल द्वारा हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.55 बजे झांसी आयेंगे। झांसी से अपरान्ह 3 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7 बजे खजुराहो पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री गुप्ता 21 जून को प्रातः 10 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 22 जून को भी प्रातः 10 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3 बजे खजुराहों से झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे। झांसी से रात्रि 8.45 बजे मंत्री श्री गुप्ता भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की बैठक 20 जून को

छतरपुर/18 जून/राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल की अध्यक्षता में 20 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सामान्य निर्धन वर्ग के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा संबंधित अधिकारियों को बैठक की जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय में भेजने एवं बैठक में सम्पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। सामान्य निर्धन वर्ग हितार्थ यदि कोई व्यक्ति अपने सुझाव देना चाहे तो वह लिखित में भेज सकते हैं। 

नगर पालिका परिषद् छतरपुर का हुआ वार्ड आरक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/18 जून/आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिये नगर पालिका परिषद् छतरपुर के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न की गई। इसके साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, एसडीएम छतरपुर श्री डी पी द्विवेदी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, सीएमओ श्री गुप्ता, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद् छतरपुर में कुल 40 वार्ड हैं। यहां की कुल जनसंख्या 1 लाख 49 हजार 925 है। इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 19 हजार 704 है, जो कि कुल जनसंख्या का 13.14 प्रतिशत है। अतः अनुसूचित जाति के लिये जनसंख्या के अनुपात में कुल 5 वार्ड आरक्षित किये गये। इनमें वार्ड क्रमांक 5, 12, 18, 30 एवं 37 शामिल हैं। अनुसूचित जाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 5, 12 एवं 30 आरक्षित किये गये।इसी तरह  अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये कुल 10 वार्ड क्रमशः 1, 7, 8, 9, 13, 15, 16, 21, 23 एवं 26 आरक्षित किये गये। अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये क्रमशः 8, 9, 13, 21, एवं 23 आरक्षित किये गये।  शेष 25 वार्ड अनारक्षित श्रेणी के लिये आरक्षित किये गये। इनमें वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 19, 20, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 38, 39 एवं 40 शामिल हैं। अनारक्षित महिला के लिये कुल 12 वार्ड क्रमशः 2, 3, 6, 17, 19, 24, 25, 27, 31, 32, 34 एवं 36 आरक्षित किये गये। यह आरक्षण जनसंख्या के आधार पर सम्पन्न हुआ। जिन वार्डों में अनु0 जाति की जनसंख्या ज्यादा है, उन्हें अनु0 जाति वर्ग के लिये आरक्षित किया गया। महिलाओं को नगरीय निकायों के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। इन्हीं नियमों के तहत महिलाओं के लिये वार्ड आरक्षण में 50 प्रतिशत पदों को आरक्षित करने का ध्यान रखा गया है। अनु0 जनजाति की जनसंख्या नगर पालिका परिषद छतरपुर में नगण्य होने के कारण इस वर्ग के लिये वार्डों का आरक्षण नहीं किया गया। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा टोकन निकालकर पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की गई। 

वाटरशेड कमेटी बाजना के कार्यों की होगी जांच, भुगतान पर लगाई रोक

छतरपुर/18 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आईडब्ल्यूएमपी 08 विकासखण्ड बक्स्वाहा परियोजना अंतर्गत वाटरशेड कमेटी बाजना के कार्यां की प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच कराये जाने के लिये तीन सदस्यीय दल गठित किया है। इसमें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डिवीजन क्रमांक 02 छतरपुर, तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड जिला पंचायत छतरपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बक्स्वाहा को शामिल किया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने टीम लीडर आईडब्ल्यूएमपी 08 विकासखण्ड बक्स्वाहा को निर्देशित किया है कि वाटरशेड कमेटी बाजना को पूर्व में वाटरशेड कार्य अंतर्गत राशि जारी की गई थी जिसमें से जिन कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है उनके भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने गठित दल को जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह की समय सीमा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय में सौंपने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चैहान 20 जून को आयेंगे

छतरपुर/18 जून/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जून को भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.25 बजे खजुराहो आयेंगे। यहां से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाॅप्टर से पन्ना जायेंगे। मुख्यमंत्री पन्ना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.25 बजे हेलीकाॅप्टर से वापस खजुराहो आयेंगे। श्री चैहान खजुराहो से 1.30 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

अनंतिम सूची प्रकाशित

छतरपुर/18 जून/ एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत बिजावर में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद की अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने बताया कि अनंतिम सूची में श्रीमती आशा सिसोदिया पत्नि श्री शीतल सिसोदिया का चयन किया गया है। प्रतीक्षा सूची में श्रीमती गीता चैधरी को रखा गया है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में जिस किसी को भी दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करना हों तो वह 25 जून 2014 तक कार्यालयीन समय में  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर में प्रस्तुत कर सकता है। समयावधि के पश्चात दावे-आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेंगी। अनंतिम सूची खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा आवेदनों का परीक्षण एवं अनुमोदन उपरान्त जारी की गई है। 

सामूहिक विवाह आयोजन की तिथि संशोधित

छतरपुर/18 जून/मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत जनपद पंचायत छतरपुर द्वारा वर्ष 2014-15 में अधिक से अधिक गरीब, निर्धन कन्याओं, परित्यकताओं एवं विधवा जोड़ों के सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्पन्न कराने के लिये 21 जून 2014 की तिथि निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारण से उक्त तिथि में संशोधन कर सामूहिक विवाह के आयोजन हेतु 5 जुलाई 2014 की तिथि निर्धारित की गई है। लोगों से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ उठाकर अधिकाधिक संख्या में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराने की अपील की गई है। 

हत्या के प्रयास में 7 साल की कठोर कैद

छतरपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर जान से मारने के प्रयास के आरोप में आरोपी को दोषी करार देकर 7 साल की कठोर कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्माने की
सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 15 मई 2011 को दोपहर 2 बजे करीब सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अमानगंज मुहल्ला निवासी देशराज अहिरवार की पत्नि प्रभा अपने मकान की छत से कंडे उठा रही थी कि उसी समय आरोपी रवि अहिरवार, मलखान अहिरवार, लखन अहिरवार और भोले अहिरवार निवासी अमानगंज मुहल्ला ने प्रभा के ऊपर पथराव कर दिया। हल्ला होने पर देशराज घर के बाहर आया और आरोपियों को पथराव करने से रोका तो आरोपियों ने देशराज को जान से मारने के लिए घेर लिया। आरोपी रवि ने देशराज के सिर में कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया और आरोपियों देशराज को बचाने आए श्यामलाल, प्रभा और रामबाई के साथ भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर एएसआई जी.आर. सिंह ने विवेचना उपरांत मामला अदालत को सौंप दिया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने आरोपी रवि को देशराज और श्यामलाल को जान से मारने के आरोप का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 307/34 में 7 साल (2काउंट में) की कठोर कैद के साथ 10 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही प्रभा और रामबाई की मारपीट करने पर धारा 323/34,506वीं में 6-6 माह के कठोर कैद की सजा सुनाई। गौरतलब है कि मामले के शेष तीन आरोपी मलखान, लखन और भोले अहिरवार फरार है। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी सहायक लोक अभियोजक धीरेंद्र नायक द्वारा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: