छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने इस्तीफा दे दिया है। अधिकारिक सूत्रों ने गरुवार को बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। दत्त ने जनवरी 2010 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार संभाला था। सूत्र ने बताया कि उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्र ने कहा कि अभी इस बारे में सूचना नहीं मिली है कि इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।
दत्त का इस्तीफा राजनीतिक गलियारे में हैरानी की बात है, क्योंकि उन पर इस्तीफे के लिए किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी ने मंगलवार को इस्तीफा सौंपा था। ऐसी खबरें है कि नरेंद्र मोदी सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल में नियुक्त किए गए राज्यपालों का इस्तीफा चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें