राजस्थान के चित्रांग मुर्दिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटीजेईई) में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। आईआईटीजेईई की प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। चित्रांग को 12वीं की परीक्षा में 97 अंक मिले थे। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की मुंबई शाखा में प्रवेश पाना चाहते हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद चित्रांग ने कहा, "मुझे थोड़ा संशय है कि मैं कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई करूं या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लूं। मैं शोध के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता हूं, ताकि लोगों के लिए काम कर सकूं।" दिल्ली के स्रजन गर्ग देश भर में 21 वां स्थान पाकर राष्ट्रीय राजधानी में अव्वल आए हैं।
दक्षिण दिल्ली के आर. के. पुरम लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़े गर्ग ने कहा, "मुझे पता था कि मुझे अच्छा रैंक मिलेगा। मैं बहुत खुश हूं। मैंने आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करने का सोचा है।" इस बार कुल 1,26,997 विद्यार्थियों ने आईआईटीजेईई की परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 27,151 विद्यार्थी इसमें सफल रहे।
आईआईटीजेईई की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को देश भर में फैली आईआईटी की 16 शाखाओं और झारखंड के धनबाद जिले में स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में स्नातक की पढ़ाई करने का अवसर मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें