बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए आरजेडी और जेडीयू एक-दूसरे के करीब आ गए हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने दो सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए जेडीयू उम्मीदवारों को अपने 21 विधायकों के समर्थन का ऐलान कर दिया है. बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. हालांकि बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन का ऐलान कर दिया है जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. लालू और नीतीश के साथ आने के बाद भी जेडीयू प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ सकती है. क्रॉस वोटिंग की आशंका भी है.
बिहार में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही क्रॉस वोटिग की शुरुआत हो गई. बागी विधायकों ने भी पार्टी लाइन के खिलाफ वोट डाला. वोटिंग के दौरान लाइन में लगी बीजेपी और जेडीयू की दो महिला विधायक आपस में भिड़ गई. बीजेपी की भागीरथी देवी और जेडीयू की मंजू वर्मा के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
बहरहाल, जेडीयू में असंतोष और बिहार में बीजेपी के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों के गठबंधन के लिहाज से लालू के समर्थन को बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी का 'खेल' बिगाड़ने के लिए उनकी पार्टी सत्तारूढ़ जेडीयू का समर्थन करेगी जो दो निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद कर रही है.
लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे लालू ने कहा कि उनका समर्थन मौजूदा समय की जरूरतों पर आधारित है और जेडीयू के साथ अपने गठबंधन की संभावना पर वह तब प्रतिक्रिया देंगे, जब ऐसी स्थिति बनेगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमें कहा गया कि हमें अतीत की बात भुला देनी चाहिए. भविष्य को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए. इसलिए मैं मौजूदा एजेंडे (राज्यसभा चुनाव) पर यह रुख अपना रहा हूं. मैं बीजेपी के खेल को सफल नहीं होने दूंगा.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें