कांग्रेस ने शुक्रवार को अधिकारियों को सोशल मीडिया पर हिंदी का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जाने के लिए सरकार की आलोचना की। पार्टी ने आगाह किया है कि यह निर्देश गैर हिंदीभाषी राज्यों में प्रतिघात की स्थिति उत्पन्न करेगा। पार्टी नेता पी.चिदंबरम ने यहां मीडिया से कहा, "यह गैर हिंदी भाषी राज्यों विशेषकर तमिलनाडु में प्रतिघात पैदा करेगी। सरकार को सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।"
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान नियुक्त राज्यपालों को उनका कार्यकाल पूरा करने देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, "राज्यपालों को हटाने के मामले में तभी हस्तक्षेप किया जा सकता है जब कोई कदाचार साबित हो। कार्यकाल को पूरा करने देना चाहिए।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें