बिजली और पानी के मुद्दे पर 2013 में आम आदमी पार्टी (आप) जैसी नई नवेली पार्टी के हाथों पिटी कांग्रेस सोमवार को इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर उतरी और दिल्ली सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली के मुख्य सचिव एस. के. श्रीवास्तव को आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती और पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है।
दिल्ली विधानसभा के सभी आठ कांग्रेसी विधायकों सहित पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सचिवालय के कान्फ्रेंस रूम में श्रीवास्तव को बंधक बनाए रखा और उन्हें पांच मंजिले भवन में स्थित अपने कार्यालय कक्ष तक नहीं जाने दिया। दिल्ली सचिवालय मध्य दिल्ली में स्थित है।
सूत्रों के मुताबिक अन्य सचिवों के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस नेताओं ने श्रीवास्तव को जाने दिया और सरकारी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पर राजी हुए। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता मुख्य सचिव से बिजली कटौती और पानी संकट पर लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सहित उत्तर भारत का भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। ऐसे में बिजली की आवाजाही और जलापूर्ति में बाधा के कारण लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें